; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मांगों को लेकर दहाड़े शिक्षक, चलेगा धरना

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुवि शिक्षक संघ ने सोमवार को कुलपति कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया और कुवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों को आरोप है कि शिक्षकों की मांगों की ओर कुवि प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उससे शिक्षकों को मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ रहा है। शिक्षकों से कुवि प्रशासन की ओर से बात नहीं करने के कारण मौके पर ही आंदोलन को मांगें पूरी होने तक चलाने का निर्णय लिया है।

कुटा प्रधान परमेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन काफी लंबे समय से विश्वविद्यालय शिक्षकों के साथ उनकी लंबित मांगों को न मानकर भेदभाव पूर्ण रवैया अख्तयार किए हुए है, जिससे शिक्षकों को धरने एवं रोष का यह मार्ग अपनाना पड़ रहा है और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा। अगर भविष्य में विश्वविद्यालय प्रशासन का यही रवैया रहा तो यह आंदोलन और उग्र रूप धारण कर सकता है। धरना स्थल पर हुई कुटा कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह आंदोलन भविष्य में भी तब तक जारी रहेगा, जब तक शिक्षकों की सभी मांगें न मान ली जाएं। कुटा सचिव डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि जिसका इंतजार शिक्षक जुलाई से कर रहे हैं, बिना नेट पीएचडी शिक्षकों को पांच वेतन वृद्धियां देना, यूआईईटी के शिक्षकों को एमटेक के दो अग्रिम वेतन, पिछली सर्विस के लाभ प्रदान करना, चौथे पे बैंड में सर्विस के दौरान पीएचडी की तीन अग्रिम वेतन वृद्धियां, यूजीसी नियमों अनुसार सेल्फ-सर्विस शिक्षकों को बजडिट में तबदिल करना वार्षिक, रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए ¨सगल ¨वडो सिस्टम करना, कैश (करियर एडवांसमेंट स्कीम) में प्रमोशन, मेडिकल लीव के लाभांश देना, शैक्षणिक कार्य के 5 दिन निर्धारित करना, पुरानी पेंशन स्कीम के लिए शिक्षकों को एक और मौका देना, चुनाव ड्यूटी से विश्वविद्यालय शिक्षकों को दूर रखना, शिक्षकों के लिए सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करना, शिक्षकों के इंटरव्यू बार-बार न करना आदि मांगों के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को पूरा करने के लिए चेताया। कुटा सचिव ने कहा कि समय रहते अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों की इन मांगों को नहीं माना तो यह आंदोलन और लंबा चलेगा। कुटा प्रधान ने विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रदेश सरकार को शिक्षकों की इन छोटी-छोटी मांगों को जल्द-जल्द पूरा करवाया जाए। कुटा ने विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कॉलेज के शिक्षक डॉ. रूलदा राम के ऊपर हुए हमले की कड़ी भ‌र्त्सना की और प्रशासन से मांग की कि इस मामले में दखल देकर निष्पक्ष जांच की जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में कुटा के सभी शिक्षक साथियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उसमें कुटा सह सचिव डॉ. कुलदीप ¨सह, कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल गुप्ता, प्रो. एमएस जागलान, डॉ. जितेंद्र खटकड़, डॉ. विजय कुमार, डॉ. पंकज, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. बलजीत सहारन, डॉ. फकीरचंद, डॉ. रमेश कैत, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. विजेंद्र बजार्ड, डॉ. कामराज ¨सधू, डॉ. किरण ¨सह, डॉ. सुमन ¨सह, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. दीप्ती, डॉ. हरदीप जोशी, डॉ. सोमवीर जाखड़, डॉ. मुकेंद्र कादियान, डॉ. महावीर रंगा, डॉ. विक्रम खरब, डॉ. रमेश घनघस आदि शिक्षक मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news