; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पक्के होने का आश्वासन मिलने पर खुश गेस्ट टीचर

पक्के होने का आश्वासन मिलने पर खुश गेस्ट टीचर
भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष रामबिलास शर्मा से मिले अतिथि अध्यापक, जीत की बधाई दी
अमर उजाला ब्यूरो गुहला-चीका। अतिथि अध्यापक संघ सदस्यों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा से महेंद्रगढ़ मेें उनके आवास पर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ने गेस्ट टीचरों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मालूम हो कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे 11 अतिथि अध्यापकों की मांग को जायज ठहराते हुए फरवरी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर उपस्थित हजारोें अतिथि अध्यापकों से वादा किया था।
अब अपने वादे को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दोबारा दोहरा करके गेस्ट टीचरों में जान फूंकने का कार्य किया है। उन्होंने जनता के बीच खुले तौर पर ऐलान किया था कि पहली कलम से गेस्ट टीचरों को पक्का किया जाएगा।
शिष्टमंडल का नेतृत्व प्रदेश संयोजक राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने किया।
शास्त्री ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर उनके संघ से जो वादा किया था वे जीत के बाद भी अपने वादे पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अतिथि अध्यापकों में अपने रोजगार को लेकर स्थायी होने जो उम्मीद बंधी थी बह अब पूरी तरह साकार होती दिख रही है।


शास्त्री ने कहा कि जिन अतिथि अध्यापकों को कांग्रेस की हुड्डा सरकार लावारिस छोड़ कर गई, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में उन्हें नियमित करने की प्रतिबद्धता को कायम रख शिक्षकों के हितों की रक्षा करने का काम किया है। शिष्टमंडल के लोगों में कुलदीप झरोली, शशि भूषण, अमित सिंगला, राजेश करुक्षेत्र, महिंद्र सीड़ा, देवराज पीड़ल, अनूप यादव, नरेश हंसराज तावडू और सुुरेश आदि मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news