; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Important News तीन घंटे के भीतर खाते में आ जाएगी पीएफ राशि

तीन घंटे के भीतर खाते में आ जाएगी पीएफ राशि
गुड़गांव : अगले वर्ष मार्च से तीन घंटे के भीतर पीएफ राशि खाते में आ जाएगी। यह ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट से संभव होगा। इसके लिए साफ्टवेयर तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। फिलहाल क्लेम सेटलमेंट में कई दिन लगजाते हैं।
केंद्र सरकार पीएफ से संबंधित अधिकतर कार्य ऑनलाइन करने की योजना पर काम कर रही है। पंजीकरण से लेकर कई तरह के कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं। सबसे बड़ी चुनौती क्लेम सेटलमेंट के कार्य को ऑनलाइन करना है। यदि गुड़गांव कार्यालय को ही लें हर महीने औसतन 25 से 30 हजार क्लेम सेटलमेंट के मामले आते हैं। गुड़गांव जोन में कुल एकाउंट 60 हजार से अधिक है। इनमें से लगभग 14 लाख को यूनिवर्सल एकाउंट नंबर जारी किया जा चुका है। ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट की सुविधा उन प्रतिष्ठानों को मिलेगा जिन प्रतिष्ठानों के संचालकों का डिजिटल सिग्नेचर पीएफ कार्यालय में जमा होगा। साथ ही जिन कर्मियों को यूनिवर्सल एकाउंट नंबर जारी किया जा चुका है। डिजिटल सिग्नेचर की वजह से पीएफ कार्यालय को अधिक छानबीन करने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन आते ही उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। आवेदनकर्ता को ऑनलाइन सू्चना भी दे दी जाएगी कि उसके क्लेम सेटलमेंट की कार्यवाही पूरी कर दी गई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news