; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

‘छात्र संख्या के आधार पर स्कूल बंद करें’

उचाना/जुलाना | उचानाकलां में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने शिक्षकों ने धरना दिया। यहां पर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बीईओ आरके अहलावत के माध्यम से सीएम के नाम शिक्षकों ने मांग-पत्र भेजा।
यहां पर राजकीय विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान साधुराम श्योकंद की अध्यक्षता में शिक्षक एकत्रित हुए। इसकी अगुवाई खंड प्रधान हैप्पी मोर ने की।

साधुराम ने कहा कि शिक्षक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने में कम समय दे रहा है, क्योंकि सरकार शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न योजनाओं में लगा रही है। सरकार को चाहिए कि शिक्षकों को सिर्फ स्कूल तक ही सीमित रखें, ताकि वो बच्चों को पढ़ा सकें। सरकार को चाहिए कि जो वायदे शिक्षकों से किए थे उन वायदों को पूरा किया जाए। सात महीने पहले उच्चाधिकारियों से बैठक में हुए वायदे को पूरा किया जाए। इस मौके पर मा. रणधीर सिंह, सुनील कुमार, अनिल कुमार, बबूल राम, महताब सिंह, होशियार सिंह, रामप्रसाद मौजूद रहे।

येरखी मांगें :एक साल बीत जाने पर जेबीटी का सेकेंड ड्राइव शुरू नहीं किया, अध्यापकों से किसी तरह का गैर शैक्षणिक कार्य लें, छात्र संख्या के आधार पर स्कूल बंद करें, भाषा शिक्षकों पंजाबी, हिंदी, संस्कृत अध्यापकों की पदोन्नति जारी करें, रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाए। हटाए गए अतिथि अध्यापकों को दोबारा से जाॅइनिंग करवाए, लो-मेरिट नव चयनित अध्यापकों को भी कार्य ग्रहण करवाया जाए, मासिक परीक्षा समय की बर्बादी है इनकी जगह त्रैमासिक, नौ माही, वार्षिक परीक्षाएं हो, शिक्षा के अधिकार के अनुसार ही पदों रेशनेलाइजेशन हो, गरीबों के बच्चों की प्रोत्साहन राशि बिजली का बिल तुरंत दिया जाए मांग पत्र में शामिल रही। इसके अलावा जुलाना में भी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षा मंत्री के नाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

UPTET news