; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

ऑन लाइन देखे जा सकेंगी चेक लिस्ट

ऑन लाइन देखे जा सकेंगी चेक लिस्ट
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित डीएड प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाएं-2016 के लिए डीएड संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीकृत किए गए छात्र-अध्यापकों के विवरण, चेक लिस्ट 09 से 13 नवबर, 2015 तक  संबंधित संस्था की बेवसाइट पर ऑनलाइन देखे और जांचे जा सकते हैं।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि यदि चेक लिस्ट के आधार पर छात्र-अध्यापकों के किसी विवरण, विवरणों में शुद्धि की जानी बनती है तो संबंधित संस्था चेक लिस्ट विवरणों को डाउनलोड करते हुए प्रिंट प्रति में शुद्धि करते हुए और सत्यापित करते हुए 16 नवंबर, 2015 तक दस्ती अथवा डाक द्वारा बोर्ड कार्यालय की विशेष परीक्षा शाखा, कमरा नं. 28 में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त माइग्रेट होकर आने वाले छात्र अध्यापकों के विवरण भी निर्धारित प्रपत्र, जोकि इस कार्यालय की इंटरनेट वेबसाइट पर उपलब्ध है, पर भरकर 16 नवम्बर, 2015 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात प्राप्त विवरण शुद्धि, माइग्रेशन आवेदनों पर निर्धारित शुल्क देय होगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news