; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Guest Teacher News - अतिथि अध्यापकों को पक्का कर वादा निभाएं भाजपा : भुक्कल

अतिथि अध्यापकों को पक्का कर वादा निभाएं भाजपा : भुक्कल
जागरण संवाददाता, झज्जर :पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जार से विधायक गीता भुक्कल का कहना है कि प्रदेश सरकार अतिथि अध्यापकों से किए वादों को पूरा करते हुए उन्हे पक्का करे। उन सभी पहलूओं पर जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। जबकि अतिथि अध्यापकों सहित अन्य सभी कच्चे कर्मचारी आज भी भाजपा के नेताओं की ओर से कही गई बातों को याद करते हुए उन्हे पूरा किए जाने की आस में बैठे है।
पूर्व शिक्षा मंत्री का कहना है कि प्रदेश सरकार शिक्षा का भगवाकरण करने में लगी है। जबकि आज के समय में दरकार यह है कि वह उसकी गुणवत्ता को सुधारने में ध्यान देवें। ताकि स्कूल में एक उम्मीद के साथ पहुचने वाले विद्यार्थियों के साथ न्याय हो सके। उनका कहना है कि आज के समय में पहले ही प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। लेकिन सरकार है कि लगे हुए अतिथि अध्यापकों को ही सरप्लस बनाते हुए उन्हें हटाने में लगी हुई है। जो कि इन सभी अध्यापकों के साथ सीधे तौर पर अन्याय है।इसी कड़ी में सरकार के एक वर्ष पूरा होने से जुड़े पहलू पर उनका कहना है कि उपलब्धि के नाम पर प्रदेश में अभी तक कुछ भी ऐसा खास नहीं हुआ जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिली हो। उनका कहना है कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार अगर पिछली सरकार की ओर से शुरु किए गए कार्याें को भी ठीक ढग से पूरा करवा दे तो भी जनता के साथ बहुत बड़ा न्याय होगा। लेकिन वहा भी भेदभाव बरतते हुए कई कार्याें को तो बीच में ही रुकवा दिया गया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news