; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ,कोर्ट से मांगा समय

सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से मांगा समय
जागरण सवांददाता चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ना जरूरी किए जाने के मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर हरियाणा सरकार की तरफ से जवाब दायर करने के लिए समय दिए जाने की मांग की गई। इस पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले पर 19 जनवरी के लिए अगली सुनवाई तय कर दी हैं। दायर याचिका में कहा गया कि हरियाणा में सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय है।

Haryana Jobs news इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भर्ती कैंसिल, आरक्षण पर फंसा पेंच

इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भर्ती कैंसिल, आरक्षण पर फंसा पेंच
रेवाड़ी : मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (आईजीयू) में निकाली गई प्रोफेसर भर्ती को कैंसिल कर दिया गया है। भर्ती कैंसिल के पीछे फिलहाल प्रशासनिक कारण ही बताए जा रहे हैं, लेकिन मामला कहीं कहीं सीटों पर आरक्षित सीट कम देने से जुड़ा हुआ भी है।

Court update PGT पद पर प्रमोशन पर रोक

PGT पद पर प्रमोशन पर रोक 
पीजीटी पद पर प्रमोशन पर के लिए लगाई गई सब्जेक्ट कंडीशन की शर्त को CWP-13344-2015, ANANT PAL & ORS हाई कोर्ट में चैलेंज किया है ,जिस पर कल कोर्ट ने लिस्ट जारी करने पर रोक लगा दी है ।

BEd Admission News बीएड में आधी से ज्यादा सीटें खाली, दाखिले को एक मौका और

बीएड में आधी से ज्यादा सीटें खाली, दाखिले को एक मौका और
सिरसा। विद्यार्थियों में शिक्षक बनने की रुचि कम होती जा रही है। इस बार तो आधी से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। आंकड़े को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर से आवेदन का मौका दिया गया है। अब 26 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

PGT Recruitment News - पीजीटी भर्ती योग्य के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं आवेदन

योग्य के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं आवेदन
सोनीपत : प्रदेश सरकार की ओर से निकाली गईं पीजीटी भर्ती के लिए अभ्यर्थी निरंतर परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। किसी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं हो रहा है तो किसी की फीस में ही घालमेल है। वहीं काफी विद्यार्थी ऐसे हैं जो आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। गुरुवार को चालान फीस अदा करने का अंतिम दिन था। इस संदर्भ में काफी युवा मिलकर शुक्रवार को सीएम विंडो पर अधिकारिक रूप से सरकार तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे।

HTET Exam News एचटेट परीक्षा: निजी संस्थान हटे पीछे

एचटेट परीक्षा: निजी संस्थान हटे पीछे
दिवाली की छुट्टियों का बहाना बनाते हुए कई निजी शिक्षण संस्थानों ने एचटेट की परीक्षा कराने में असमर्थता जताई है। निजी शिक्षण संस्थानों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मेल करके इसकी सूचना दे दी है। ऐसे में परीक्षा पर असमंजस बन गया है। पहले भी दो बार परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जा चुका है। बोर्ड ने अब 14 व 15 नवंबर को परीक्षा करवाने की घोषणा की है। लेकिन इसके लिये निजी संस्थान तैयार नहीं हैं।

Online Certificate now in haryana - तहसील से बनेंगे ऑनलाइन प्रमाण-पत्र

तहसील से बनेंगे ऑनलाइन प्रमाण-पत्र
आवेदक को खुद आकर कंप्यूटर के सामने खिंचवाना होगा फोटो
अब ऐसे होगी प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया तहसील कार्यालय से भी ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत प्रमाण पत्र जारी होंगे। इससे पहले प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन फार्म पर दो फोटो लगाकर देने पड़ते थे ताकि एक प्रमाण पत्र रिकार्ड के रूप में रखा जा सके जबकि दूसरा प्रमाण पत्र आवेदक को दिया जा सके। तहसील कार्यालय में सभी प्रकार के प्रमाण पत्र अब कंप्यूटरीकृत करने के लिए ट्रायल शुरू हो चुका है

Haryana School review - अब महीने में 3 बार स्कूलों की समीक्षा

अब महीने में 3 बार स्कूलों की समीक्षा
प्राइमरी से सीनियर सेकंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल की लगेगी क्लास•एनबीटी न्यूज, गुड़गांव : प्राइमरी लेवल से सीनियर सेकंडरी स्कूलों की अब समीक्षा की जाएगी। साथ ही महीने में 3 हफ्ते डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्टूडेंट्स के लर्निंग लेवल को चेक करेंगे व बच्चों से फीडबैक लेंगे, जिसके आधार पर स्कूल, प्रिंसिपल, टीचर्स और स्टूडेंट्स की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

HSC exam updates - सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में 93 परीक्षा केन्द्रों पर पर्चे रद्द

सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में 93 परीक्षा केन्द्रों पर पर्चे रद्द
भिवानी, 15 अक्तूबर (हप्र)हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की चल रही सैमेस्टर परीक्षाओं में सीनियर सैकेंडरी प्रथम/द्वितीय (नियमित/रि-अपीयर) में नकल के मामले पकड़े जाने के बाद कुछ परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुए पेपर रद्द कर दिए गए हैं। इन केन्द्रों पर पुन: परीक्षा की तारीख बाद में सूचित की जाएंगी।

शिक्षा विभाग में चल रहा गड़बड़झाला

जागरण संवाददाता, पुन्हाना :
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते खंड पुन्हाना के स्कूलों में गुरु जी छात्रों की शिक्षा व सुविधा को लेकर गंभीर नहीं है। स्कूल में आई निर्माण कार्यो की राशि के साथ-साथ वर्दी में भी जमकर धांधली कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला खंड के गांव गोहेता,तेड व मोहम्मदपुर के प्राइमरी व मिडिल स्कूल का सामने आया है। लोगों का कहना है

शिक्षा विभाग ने तेज की गृह जिले में एचटेट परीक्षा की तैयारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 14-15 नवंबर को होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारी में जुट गया है। नए सिरे से मांगे गए परीक्षा केंद्रों के विकल्प के बाद अब उनकी स्क्रूटनी शुरू कर दी गई है।

जिसके बाद अब परीक्षार्थियों को गृह जिले में परीक्षा केंद्र देने की तैयारी की जा रही है। पहली बार उन जिले में इस बार परीक्षा होगी, जहां अब तक बोर्ड परीक्षा कराने से परहेज करता रहा है।

UPTET news