; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

9455 जेबीटी अध्यापकों : मुख्यमंत्री साहब मरने के बाद दोगे बच्चों को ज्वाईनिंग

पिछली हुड्डा सरकार द्वारा भर्ती किए गये 9455 जेबीटी अध्यापकों को 18 महीने बाद भी स्कूलों के दर्शन नहीं हो रहे है, क्योंकि सरकार ने उन्हे अभी तक ज्वाईनिंग नहीं दी है। स्कूलों में ज्वाईनिंग न दिए जानेे के विरोध में आज भिवानी जिले के जेबीटी अध्यापकों ने हांसी गेट पर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को उनका वायदा याद
दिलाया, जब उन्होंने 9455 जेबीटी अध्यापकों को वर्ष 2015 में 1 जुलाई व 30 जुलाई को दो बार ज्वाईनिंग करवाने का वायदा किया था।
जेबीटी अध्यापकों के आज के प्रदर्शन की खास बात यह रही कि ज्वाईनिंग की बाट जोह रहे इन अध्यापकों के परिजन भी आज के प्रदर्शन में शामिल थे तथा सरकार से गुहार लगा रहे थे कि क्या उनके चयनित हुए बच्चों को उनके मृत्यु के बाद ज्वाईनिंग मिलेगी। वे जीते-जी अपने बच्चों को स्कूलों में अध्यापक के तौर पर पढ़ाते हुए देखना चाहते हैं। इन अभिभावकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से गुहार लगाई कि उनकी इस इच्छा को पूरा करें, क्योंकि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 में 1 जुलाई व 30 जुलाई को दो बार ज्वाईनिंग करवाने का वायदा किया था, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
ज्वाईनिंग की बाट जो रहे अध्यापकों का प्रतिनिधित्व करते हुए जेबीटी अध्यापक आनंदन कलकल ने बताया कि अगस्त 2014 में पिछली हुड्डा सरकार ने 9455 जेबीटी अध्यापकों का चयन किया था। परन्तु सरकार उन्हे अभी तक ज्वाईनिंग नहीं दे रही। जिसके चलते उन्हे मजबूर होकर सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। क्योंकि वे बार-बार सरकार को पहले भी गुहार लगा चुके है, परन्तु सरकार उन्हे आश्वासन देकर वापिस भेज देती है। भावी अध्यापकों ने कहा कि सरकार उनके साथ राजनीति कर रही है, इसी राजनीति से परेशान होकर वे 15 मार्च तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार का विरोध जताएंगे। यदि उनकी मांग फिर भी नहीं मानी गई तो 15 मार्च के बाद पंचकूला में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news