; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

12 हजार टीचर्स को मिलेगी ज्वाइनिंग, 10 हजार नए होंगे भर्ती

जागरण संवाददाता, पंचकूला : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को केरोसीन मुक्त बनाने की घोषणा की है। इसके लिए आगामी एक साल में हर घर में रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सीएम वीरवार को बरवाला खंड के गांव श्यामटू में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभा की कार्रवाई देखने पहुंचे थे।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गांवों के विकास व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामोदय से भारत उदय अभियान चलाया हुआ है, जो देश के 5.50 लाख तथा प्रदेश के साढ़े 6 हजार गांवों में जारी है। देश के इतिहास में एक साथ इस ग्राम सभाओं का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर शुरू हुए कार्यक्रम के तहत तीन बैठकें आयोजित की जा रही है, जिसमें सामाजिक समरसता, किसान सभा व ग्राम सभाओं का आयोजन शामिल है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 4.30 से 5.30 बजे तक देश की सभी ग्राम पंचायतों को रेडियो-टीवी के माध्यम से संबोधित करेगे। पंचकूला की ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को इसका सीधा प्रसारण पंचकूला में आयोजित विकास रैली में दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 12 हजार चयनित जेबीटी की नियुक्ति आगामी एक महीने में कर दी जाएगी तथा जल्द ही 10 हजार नए शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी।
1000 नई बसें खरीदी जाएंगी
प्रदेश में परिवहन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए रोडवेज बेड़े में एक हजार नई बसें शामिल की जाएंगी। इस समय बेड़े में 4500 बसें है। मुख्यमंत्री ने गांव श्यामटू में दो एकड़ जमीन में व्यायामशाला बनवाने तथा कनौली-श्यामटू के बीच सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराने की भी घोषणा की।
बिजली-पानी की समस्या का भी होगा समाधान

साथ ही गांव की बिजली, पानी व मक्खियों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभाओं से गांवों को मजबूत बनाया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news