; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

4 Teacher suspended : लापरवाही करने वाले चार अध्यापक निलंबित

जागरण संवाददाता, मेवात : सरकारी काम को लेकर लापरवाही बरतने वाले चार अध्यापकों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वजीरचंद मजोका ने निलंबित कर दिया है। ये चारों अध्यापक फिरोजपुर झिरका खंड के हैं।

बता दें, कि शिक्षा विभाग ने दाखिलों में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बच्चों के आधार को मैनेजमेंट इंर्फोमेशन सिस्टम एमआइएस पोर्टल से ¨लक करने के आदेश दिए हुए थे। लेकिन कुछ अध्यापक विभाग के इन आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, हालांकि इस बारे में उच्च अधिकारी बार-बार उन्हें आदेश दे रहे थे। फिरोजपुर झिरका की इंद्रा कालोनी में चल रहे प्राइमरी स्कूल के अध्यापक आजाद ने तो इतनी लापरवाही बरती कि उन्होंने अधिकारियों का फोन तक नहीं उठाया और बाद में उठाने के बाद कहा वो पांच मिनट में आफिस आते हैं, लेकिन बाद में अपना फोन बंद कर लिया। उक्त अध्यापक की इस हरकत ने आदेशों को तो हवा में उठा ही दिया साथ ही सरकारी कार्य को भी प्रभावित कर दिया। इसी प्रकार बच्चों के आधार को ¨लक करने के लिए बीवां गांव के कन्या प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत जेबीटी अध्यापक रियाजुद्दीन व सलीम ने भी लापरवाही बरती तो यहीं हाल भागडौजी गांव के स्कूल में कार्यरत मुख्य शिक्षक तैयब हुसैन ने भी भारी लापरवाही बरती। उक्त चारों अध्यापकों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
.......
आधार कार्ड को ¨लक करने में कुछ अध्यापक लापरवाही बरत रहे थे, उक्त अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस सिस्टम से स्कूलों में दाखिले का फर्जीवाड़ा रुकेगा।

वजीरचंद मजोका, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news