; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

JBT Teacher Latest updates : जेबीटी शिक्षकों को हटाने पर ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

संवाद सूत्र, कालांवाली : गांव नौरंग के राजकीय उच्च विद्यालय से जेबीटी को हटाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर रोष जताया। भाजपा नेता देव कुमार द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने गेट खोला और धरना समाप्त किया।

सरपंच लक्षमण ¨सह, दर्शन ¨सह, धन ¨सह, नसीब ¨सह, जगतार ¨सह, डॉ. अशोक कुमार, प्रकाश ¨सह, हरचरण ¨सह, काला ¨सह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर विभाग द्वारा स्कूल में नियुक्त गेस्ट टीचर सोनू बजाज व एसएस की टीचर सीमा रानी को को हटा दिया जिसके चलते ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष पैदा हो गया और ग्रामीणों ने स्कूल का मुख्य गेट बंद कर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूलों में स्टाफ पहले ही कम है और उपर से कार्यरत टीचरों को हटा रही है ऐसे में बच्चों की पढाई प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने टीचरों की नियुक्ति नहीं की तसंवाद सूत्र,कालांवाली।
क्षेत्र के गांव नोरंग में राजकीय उच्च विधालय से जेबीटी टीचरों को हटाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों व बच्चों के अभिभावकों ने एकत्रित होकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना लगाकर रोष जताया। भाजपा नेता देव कुमार द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने गेट खोला और धरना समाप्त किया।

गांव के सरपंच लक्ष्मण ¨सह, दर्शन ¨सह, धन ¨सह, नसीब ¨सह, जगतार ¨सह, डॉ अशोक कुमार, प्रकाश ¨सह,हरचरण ¨सह, काला ¨सह आदि ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर विभाग द्वारा स्कूल में नियुक्त के टीचर सोनू बजाज व एसएस की टीचर सीमा रानी को को हटा दिया जिसके चलते ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष पैदा हो गया और ग्रामीणों ने स्कूल का मुख्य गेट बंद कर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूलों में स्टाफ पहले ही कम है और उपर से कार्यरत टीचरों को हटा रही है ऐसे में बच्चों की पढाई प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने टीचरों की नियुक्ति नहीं की तो ग्रामीण अपना संर्घष तेज करेंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news