; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अतिथि अध्यापकों की छुट्टी पर भड़का अध्यापक संघ

जासं, गोहाना: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने अतिथि अध्यापकों की छुट्टी पर कड़ा एतराज जताया। संघ ने नए दाखिलों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता का भी कड़ा विरोध किया है।

संघ के जिलाध्यक्ष संजीव मोर ने सोमवार को समता चौक के निकट कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की बड़ी कमी है। इसके बावजूद भी सरकार अतिथि अध्यापकों की छुट्टी कर रही है। उन्होंने स्मरण करवाया कि वर्तमान शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा विपक्ष में रहते यह वायदा किया था कि भाजपा की सरकार बनने पर अतिथि अध्यापकों को पक्का किया जाएगा। मोर ने आश्चर्य व्यक्त किया कि एक तरफ प्रवेश उत्सव मनाते हुए दाखिले बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है तो साथ में आधार कार्ड की अनिवार्यता से दाखिलों की उलटी गिनती हो रही है। आधार कार्ड सभी बच्चों के नहीं बने हुए हैं। ऐसे में जब कोई अन्य विकल्प भी नहीं दिया गया है, तब आधार कार्ड से वंचित बच्चों को दाखिला मिल ही नहीं पाएगा। मोर ने राज्य सरकार से मांग की कि एलकेजी और यूकेजी की कक्षाओं को प्रारम्भ करने की घोषणा जल्द अमल में लाया जाए। बैठक में दिनेश छिक्कारा, रोहतास गंगाणा, नरेंद्र चहल, मुकेश दहिया, जगत ¨सह, देवदत्त, अशोक बुहाल, परमेंद्र ¨सह, गजेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news