; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बीएड अध्यापकों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, संगरूर बीएड अध्यापक फ्रंट पंजाब द्वारा शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन डीईओ प्राइमरी बल¨वदर ¨सह औलख को सौंपा।


यूनियन के प्रांतीय कमेटी सदस्य मनजीत ¨सह हेड़ीके, जिला प्रधान कमलदीप ¨सह ने अक्टूबर 2008 में भर्ती हुए टी¨चग फैलोज व सर्विस शिक्षा प्रोवाईडर को शिक्षा विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2011 में बतौर ईटीटी अध्यापक व मास्टर कार्डर में रेगुलर किए गए थे। उन्हें ठेके दौरान की सर्विस के बनते लाभ देने, ईटीटी से मास्टर काडर की तरक्की के केस तुरंत मांगे जाने, ईटीटी का कोटा 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत करने, प्राइमरी काडर में हेड टीचर, सेंटर हेड टीचर, बीपीईओ स्तर की सीधी भर्ती का विज्ञापन तुरंत जारी करने, 4 सितंबर 2014 से लगी रोक हटाने, पे कमीशन की सिफारिश अनुसार ईटीटी-जेबीटी अध्यापकों को 4600 रुपये का ग्रेड पे देने, प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर की प्रमोशन के लिए 150 विद्यार्थियों की शर्त खत्म करने, नई पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर महासचिव सुखपाल ¨सह, राज¨वदर ¨सह, नायब ¨सह, सुखदीप ¨सह, केवल ¨सह, मग्घर ¨सह, जगतार ¨सह, जगदेव ¨सह, गगनदीप ¨सह तथा ज¨तदर कुमार आदि उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news