; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए किया प्रेरित

सरकारीस्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए चल रहे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को रैली एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित किया।

कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर अभिभावक लोगों से सरकार की योजनाओं एवं नि:शुल्क शिक्षा का लाभ उठाने के लिए सरकारी स्कूलों में ही प्रवेश दिलवाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या मोहिता कासलीवाल ने बताया कि अभिभावकों से घर-घर जाकर भी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश दिलवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक स्कूल अगावली में प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रधानाध्यापक देवीसहाय मीना ने नवप्रवेशित एक छात्रा उसके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया।

दौसा(ग्रामीण): सरकारीस्कूलों संख्या बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बालकों की रैली अभिभावकों को पर्चे बांटकर स्कूलों में बालकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। राउप्रावि हरियाणा के प्रधानाध्यापक अध्यापकों ने निजी स्कूलों के मुकाबले अच्छा परीक्षा परिणाम देने का निर्णय लिया। शिक्षकों द्वारा प्रचार सामग्री प्रकाशित कराई है।

बीईईओ राजाराम मीणा का कहना है कि लोगों की इस धारणा को बदलना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है। ऐसे कार्यक्रमों से स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ेगी।

प्रवेशोत्सवको लेकर निकाली रैली

बांदीकुई|राजकीयउच्चमाध्यमिक स्कूल अरनिया में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को रैली निकाली गई।रैली को उपसरपंच प्रेमकुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके बाद प्रधानाचार्य बाबूलाल विजय ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी भाग लेते हुए लोगों को बालकों को स्कूल में प्रवेश के लिए प्रेरित किया साथ ही यहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

सिकंदरा. सूखेकुएं में ऊंट गिरने की सूचना झूठी निकलने के बाद कुएं को भरती जेसीबी।

बांदीकुई. राउमाविअरनिया में निकाली गई रैली।

दौसा (ग्रामीण). लोगोंको सरकारी स्कूलों में सुविधाओं की जानकारी देते अधिकारी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news