; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

आठवीं व पांचवीं कक्षा में इसी सत्र से बोर्ड लागू होने की संभावना

आठवीं व पांचवीं कक्षा में इसी सत्र से बोर्ड लागू होने की संभावना
भिवानी : हरियाणा में इसी सत्र से आठवीं एवं पांचवीं कक्षा में बोर्ड लागू होने की पूरी संभावना है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय से अनुमति मांगी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर मुहर लगने जा रही है। इसके साथ ही आरटीइ में फेल न करने के प्रावधान में भी संशोधन की तैयारी चल रही है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जंगबीर सिंह ने विशेष बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रदेश में शिक्षा में सुधार हो। हालांकि अभी उन्हें बोर्ड अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है और अभी बोर्ड की कार्य प्रणाली को समझ रहे हैं। बोर्ड के कर्मचारी मेहनती हैं और मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास सभी को साथ लेकर चलने का रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय से आठवीं व पांचवीं कक्षा में बोर्ड लागू करने के लिए अनुमति मांगी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगी और इसी सत्र से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के अलावा आठवीं व पांचवीं कक्षा में भी बोर्ड लागू हो जाएगा। संभावना है कि आठवीं में तो लगभग तय है बोर्ड लागू होगा। पांचवीं कक्षा को लेकर अभी थोड़ा संशय है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यह भी रहेगा कि प्रदेश में परीक्षा सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए। इसके अलावा समाज में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है और इसी के तहत नैतिक शिक्षा लागू करने की तैयारी चल रही है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news