; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

तपती धूप में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, भिवानी : अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा जिला भिवानी के आह्वान पर बुधवार को खंड बवानी खेड़ा के किसानों का धरना प्रधान अमीर ¨सह की अध्यक्षता में दिया। 2015 की खरीफ फसल को सूखे की मार से स्पेशल गिरदावरी करवाकर भिजवा दी गई थी, लेकिन उसका मुआवजा न देकर सरकार ने
अच्छा नहीं किया। इस कारण किसानों में भारी रोष है। बुधवार के इस पड़ाव में खंड बवानीखेड़ा के कई गांवों के किसान पहुंचे।
किसान सभा के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि सरकार आये दिन आम जनता व किसान, कर्मचारी, मजदूर विरोधी नीतियां लगातार लागू कर रही है। बिजली विभाग के कच्चे कर्मचारियों को हटाना तथा रोजगार खत्म करना, हर रोज का कार्य बन गया है। जेबीटी अध्यापकों की भर्ती पर लगातार किसी न किसी बहाने टालमटोल करना आम जनता के हित में नहीं है। सरकार को इन नीतियों से बाज आना होगा। 19 मई को धरने में तोशाम तहसील के गांवों के किसान शामिल होंगे। इस अवसर पर सीटू के प्रधान रणधीर कूंगड़ ने सरकार की नीतियों की चर्चा करते हुए और संगठन के प्रति सभी बातों की जानकारी दी। किसानों की मांगों को जायज बताते हुए अपने संगठन की तरफ से समर्थन दिया। प्रधान अमीर ¨सह ने किसानों की सभी मांगों पर बात रखते हुए कहा कि आवारा पशुओं की बात कही और प्रशासन को चेताया कि किसानों की अगली फसलों को देखते हुए इन आवारा पशुओं का स्थायी समाधान किया जाये। आवारा पशुओं का समाधान नहीं किया तो किसानों और गोरक्षक के बीच ¨खचातानी हो सकती है। इसको देखते हुए सरकार व प्रशासन इन आवारा पशुओं का प्रबंध जल्दी से जल्दी करे।

धरने में जोगेन्द्र ¨सह तालु, महीपाल देवसर, रणधीर ¨सह कूंगड़, करतार ¨सह नम्बरदार दिनोद, बलवान शर्मा मिलकपुर, रण¨सह, महेन्द्र ¨सह, कृष्ण कुमार दुर्जनपुरा से रतन कुमार जिन्दल, रामफल मुढाल, लाल¨सह निनाण सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news