; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मांगें नहीं मानीं तो करेंगे आंदोलन : निनानिया

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा राजकीय ¨हदी अध्यापक संघ ने कर्ण पार्क में राज्य स्तरीय बैठक की। बैठक में सरकार व विभाग को चेतावनी दी गई कि यदि ¨हदी के अध्यापकों की मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन भी हो सकता है। बैठक के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि ¨हदी को पदोन्नति के लिए पर्याप्त योग्यता मानते हुए एमए ¨हदी पास शिक्षकों को तत्काल पदोन्नत ¨हदी प्राध्यापक पद पर किया जाए व प्रदेशभर के तमाम मिडिल स्कूलों में ¨हदी अध्यापक का पद सृजित किया जाए। वरिष्ठ एवं उच्च विद्यालयों में ¨हदी शिक्षक का पद प्रथम पद घोषित किया जाए। अंतर

जिला स्थानांतरण में ¨हदी शिक्षकों की सूचि भी जारी की जाए। पदोन्नति में सब्जेक्ट कंडीशन को कायम रखा जाए और इसे न हटाया जाए। बैठक में कृष्ण कुमार निनानिया ने मांग की कि पदोन्नति में 1 जनवरी 2014 की जो शर्त लगाई गई है, वह मनमानी है। इसे तत्काल हटाकर अप टू डेट कर तत्काल पदोन्नति दी जाए, क्योंकि 492 की सूची जारी की गई है, जबकि ¨हदी प्राध्यापकों का पदोन्नति कोटा लगभग 1163 बनता है, अत: पदोन्नति अतिशीघ्र दी जाए व साथ ही हरियाणा से बाहर के विश्वविद्यालयों से एमए किए अध्यापकों को भी पदोन्नति दी जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाली 12 मई को प्रदेशभर के ¨हदी अध्यापक मास डेपुटेशन के रूप में विभागाधिकारियों और मंत्री से मिलेंगे। बैठक की अध्यक्षता सरला वर्मा ने की। बैठक का संचालन राज्य सचिव मदनलाल पाल ने किया। इस अवसर पर प्रवीण तायल, सुशील कौशिक जींद, जयप्रकाश सिरसा, प्रकाश शास्त्री, सुरेंद्र शर्मा, जगदीश चंद्र कैथल, दिनेश चंद्र कैथल, अमरदयाल राणा सोनीपत, अरूण कांबोज यमुनानगर मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news