; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

2 डीएसपी 427 पुलिस कर्मचारी रखेंगे कड़ी नजर

जिले में 18 जून शनिवार को होने वाली लेवल-3 की हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए 2 डीएसपी समेत 427 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 3 रिजर्व बटालियन रेवाड़ी पलवल जिले से बुलाई गई हैं।

पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नकल रहित संपन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस के कड़े प्रबंध किए हैं। कानून व्यवस्था शां‍ति बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अलग से सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर एरिया में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें नारनौल शहर में 7 स्कूलों में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि महेंद्रगढ़ में 5 स्कूलों में 9 परीक्षा केंद्र और कनीना सतनाली में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। एसपी ने बताया कि परीक्षा वाले दिन पुलिस अधिकारी कर्मचारी परीक्षा के समय से 2 घंटे पहले ही स्कूलों में पहुंचकर अपना मोर्चा संभाल लेंगे।

वायरलेससेट से लैस रहेंगे ड्यूटी इंचार्ज

पुलिसअधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी इंचार्ज वाॅकी-टाॅकी वायरलेस सेट सुविधा से युक्त रहेंगे। पात्रता परीक्षा के लिए अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में 2 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे यदि किसी प्रकार की किसी परीक्षा केन्द्र पर परेशानी आती है तो इसकी सूचना तुरंत इस पुलिस कंट्रोल रूम को बताएगा और यह भी आदेश दिए है। परीक्षा केन्द्र के आसपास 200 मीटर तक कोई फोटो स्टेट बुक डिपो की दुकान खुली नहीं रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी की अच्छी तरह से चेकिंग कर अंदर भेजा जाएगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड, लेखन सामग्री ही ले जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने जिला महेंद्रगढ़ के खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंटों को भी अलर्ट किया है वे उन लोगों पर नजर रखेंगे, जो इस परीक्षा में नकल करवाने पेपर लीक करने की कोशिश करेंगे। इनकी पहचान करके तुरंत उनको गिरफ्तार किया जाए। सभी पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी मेहनत ईमानदारी से करें। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतें। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस की एक रिजर्व बटालियन पूरे साजो सामान के साथ लघु सचिवालय नारनौल में परीक्षा वाले दिन तैयार रहेगी।

लगाए जाएंगे 15 अस्थाई नाके

एसपीने बताया कि परीक्षा वाले दिन जिले में 15 अस्थाई पुलिस नाके लगाए जाएंगे। जिसमें 8 नाके नारनौल और 7 नाके महेंद्रगढ़ क्षेत्र में लगाए जाएंगे। नारनौल में बस स्टैंड, महावीर चौक, हीरो-होंडा चौक, राजीव चौक, महता चौक, नांगल चौधरी रोड पर बाईपास के निकट रेवाड़ी रोड पर नीरपुर में पुलिस नाका लगाया जाएगा। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में बस स्टैंड, सतनाली मोड, ब्रह्मदेव चौक, मसानी चौक, राव तुला राम चौक कैंची होटल टी-प्वाइंट के निकट पुलिस नाका लगाया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news