; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचटेट : पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों में 37 केंद्रों पर 11649 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( लेवल 3 पीजीटी ) को शांतिपूर्वक एंव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। 18 जून को दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होने वाली पात्रता परीक्षा के लिए के 37 केन्द्रों पर 23 भवनों में होगी।
इस परीक्षा में 11649 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा तथा जुगलान स्थिति ओम संस्थान में यह परीक्षा आॅन लाईन होगी। एसपी अश्विन शैणवी ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( लेवल 3 पीजीटी ) परीक्षा के दौरान हिसार में 11649 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने आएंगे। जाम के कारण कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर नही पहुचते है या देरी से पहुंचते है। इसको लेकर थाना प्रबन्धक परीक्षा केन्द्रो पर शहर में रोड पर पार्किंग ड्यूटी यातायात ड्यूटी चिन्हित कर कर्मियों की तैनाती करें।

एसपी ने यातायात स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि 18.जून को शहर में कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश करपाए। बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट करके गुजारने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। क्योकि परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर पंहुचने शुरू हो जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी डीएसपी जयपाल सिहॅ, सौंपी गई है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news