; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचटेट लेवल-3 : 9,742 ने दी परीक्षा, 2,154 ने छोड़ दी

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शनिवार को जिले के 40 केंद्रों पर एचटेट लेवल-3 की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इसमें 9742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो 2154 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान नकलचियों पर नजर रखने के लिए सभी केंद्रों पर एसपी, डीएसपी और एसएचओ गश्त करते रहे।
परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में एक भी व्यक्ति को खड़े नहीं होने दिया गया। झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद और दिल्ली से भी काफी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे थे। कड़ी जांच के बाद हुई परीक्षार्थियों की एंट्री, पानी की बोतलें रखवाई बाहर शनिवार दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ओर से काफी सख्ती देखने को मिली। दोपहर 12:30 बजे खजाना कार्यालय से कड़ी सिक्योरिटी के बीच सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाए गए। परीक्षार्थियों की एंट्री के समय एक-एक चीज की बारीकी से जांच की गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में केवल एक आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड के साथ एक बॉल पेन ही ले जाने दिया गया। बाकी सामान बाहर रखवा लिया गया। इस दौरान परीक्षार्थियों को अपने सामान की सुरक्षा से संबंधित अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। परीक्षा में बड़ी चूक न हो, इसके लिए केंद्रों के सुपरिंटेंडेंट, चीफ सुपरिंटेंडेंट और ड्यूटी कर्मचारियों की ओर से भी पूरी सख्ती बरती गई।

लड़कों की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा अनुपस्थित

परीक्षा में सभी 40 केंद्राें पर लड़कों की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा संख्या में गैरहाजिर रहीं। 1483 लड़कियां तो 636 लड़कों ने परीक्षा नहीं दी। वहीं, ऑनलाइन केंद्राें पर एक में 14 तो दूसरे में 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

एमडीयू कैंपस, जैन स्कूल में देरी से पहुंचे वीडियोग्राफर

परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया था। कंट्रोल रूम में एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस और जींद रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल में वीडियोग्राफर नहीं पहुंचने की शिकायत आई थी। हालांकि, दोपहर 1:05 बजे वीडियोग्राफर पहुंच गए थे।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news