; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचटेट : परीक्षा केंद्रों पर जैमर की निगरानी में रहे मोबाइल, शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा

जागरण संवाददाता, रोहतक हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 की परीक्षा रोहतक के 40 परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई। शनिवार को दो बजे से परीक्षा शुरू हुई, हालांकि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री एक बजे से शुरू हो गई। ढ़ाई घंटे की परीक्षा 38 आफलाइन तो दो परीक्षा केंद्र आनलाइन केंद्रों पर 11896 अभ्यर्थी शामिल होने थे।
हालांकि कुछ अभ्यर्थी गैर हाजिर भी रहे। सांय साढ़े चार बजे परीक्षा समाप्त हुई।
परीक्षा केंद्रों के आसपास संचार व्यवस्था पर काबू करने जैमर से निगरानी की गई और अभ्यर्थियों के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए वीडियोग्राफी से लेकर बायोमेट्रिक्स हाजिरी लगाई गई। मुख्य गेट पर पांच पुलिस व एक महिला पुलिस कर्मी तैनात रहे। इन्होंने जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया। अभ्यर्थियों की तरफ से प्रवेश पत्र की मूल कॉपी, पहचान पत्र के अलावा बाल पेन के सिवाय अन्य सामान के साथ अभ्यर्थियों को जाने नहीं दिया। हालांकि कुछ अभ्यर्थी कड़े नियमों के चलते परीक्षा से वंचित रह गए। जैसे कुछ प्रवेश पत्र की मूल कापी के बजाय फोटो कापी साथ लाए लेकिन सेंटर पर अंदर नहीं जाने दिया गया। जबकि कई अभ्यर्थी इसलिए परीक्षा नहीं दे सके कि उनके पास पहचान पत्र की कॉपी नहीं थी। सुरक्षा की बात करें तो प्रत्येक सेंटर पर जैमर की निगरानी में रहे। परीक्षा केंद्र, परीक्षा कक्षों के साथ ही अभ्यर्थियों की भी वीडियोग्राफी हुई। वहीं, तीन सेंटरों से वीडियोग्राफर न पहुंचने की शिकायत करीब एक बजे कंट्रोल रूप में आईं, हालांकि शिकायत मिलते ही फौरन ही वीडियोग्राफर भेज दिए गए। डीसी, शिक्षा विभाग, एडीसी हरियाणा बोर्ड, एसडीएम की 15 उड़नदस्तों की टीम परीक्षा में नकल रोकने में जुटी रही। परीक्षा साढ़े चार बजे समाप्त होगी। यहां बता दें कि परीक्षा में कुल 11896 अभ्यर्थी शामिल हुए।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news