; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

क्वालिटी एजुकेशन को प्राइमरी टीचरों की ट्रेनिंग शुरू, 23 जुलाई तक होगी ट्रेनिंग

फरीदाबाद. बदलते सिलेबस के तहत प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगा। इसके लिए विभिन्न कक्षाओं के प्राइमरी टीचरों को ट्रेंड किया जा रहा है। इसकी शुरूआत सोमवार को की गई। दोनों खंडों में एक बैच में 50 टीचरों को बदले सिलेबस के अनुसार पढ़ाने के बारे में ट्रेंड करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। खास बात यह है कि पूरी ट्रेनिंग प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रही है।
पहली से पांचवीं तक बदला है सिलेबस
गवर्नमेंटस्कूलों में पहली से पांचवीं तक का सिलेबस पूरी तरह बदल गया है। रटने की प्रवृति को कम करने के लिए इसमें रचनात्मकता को अधिक जोड़ा गया है। ताकि छात्रों में रटने की प्रवृति खत्म हो। इसे ध्यान में रखकर सिलेबस तैयार किया गया है। इसके अनुसार स्कूलों में टीचरों का पढ़ाना है। यह प्रशिक्षण इसलिए खास है कि अब पढ़ाई का पुराना तरीका अ, आ, से नहीं होगा। बल्कि वाक्यों से पढ़ाई शुरू हो रही है। कहानी के माध्यम से पढ़ाई शुरू होने से छात्रों को सब्जेक्ट को समझने में आसानी होगी। जिला राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ट्रेनिंग प्रोग्राम को एक बेहतर कदम बताया है। संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि इससे छात्रों को क्वालिटी बेस्ड एजुकेशन मिलने में आसानी होगी। टीचरों का कंसेप्ट क्लियर हाेगा।

ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है। क्रमवार सभी प्राइमरी टीचरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले बैच में 50 टीचर शामिल हैं। इन्हें 23 जुलाई तक ट्रेनिंग दी जाएगी। सिलेबस में हुए बदलाव और क्वालिटी एजुकेशन देने के बारे में टीचर्स को बताया जा रहा है। -अनिता शर्मा,बीईओ, बल्लभगढ़।

बायोमेट्रिक सिस्टम से लगी हजारी : टीचरोंको सख्त हिदायत दी है कि ट्रेनिंग प्रोग्राम में लेट लतीफी नहीं चलेगी। बायोमेट्रिक सिस्टम से सभी ने हाजिरी दिया। इसमें में देर से आने वाले टीचरों पर विभाग कार्रवाई करेगा। ट्रेनिंग में विषय वस्तु की जानकारी दी जा रही है। कैसे छात्रों को टॉपिक समझाकर पढ़ना है। इस बार पहले दिन बनाया गया। मास्टर ट्रेनर हिंदी, मैथ, अंग्रेजी और सोशल साइंस के बारे में टीचरों को पढ़ाने के टिप्स दिए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news