; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा आईआईटी जेईई में दाखिला

भास्कर न्यूज | यमुनानगर सरकारी स्कूलों के छात्र भी आईआईटी जेईई बड़े इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में दाखिला ले पाएंगे। प्रतिभावान होने के बावजूद महंगी कोचिंग की वजह से अक्सर ये छात्र दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। पर अब ऐसा नहीं होगा।
राज्य सरकार आईआईटी, जेईई इंजीनियरिंग से जुड़ी दूसरी परीक्षाएं पास करने के लिए ऐसे छात्रों को फ्री कोचिंग दिलवाने जा रही है।

खास प्रोग्राम के तहत आईआईटी दिल्ली के छात्र एक्सपर्ट्स खुद इन छात्रों को परीक्षा की तैयारी करवाएंगे। 9वीं दसवीं कक्षा में 70 फीसदी या फिर इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को ये मौका मिलेगा। पर इससे पहले इन छात्रों को एक परीक्षा पास करनी होगी।

हरसाल 100 छात्रों को कोचिंग : आईआईटीजेईई की कोचिंग के लिए राज्य सरकार हर साल सरकारी स्कूलों के 100 छात्रों का चयन करेगी। इसके लिए पहले एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नौंवी दसवीं कक्षा में 70 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र ही इस परीक्षा को दे पाएंगे। परीक्षा दोनों कक्षाओं के सेलेबस के आधार होगी। साइंस मैथ जैसे विषयों में आवेदकों की पकड़ मजबूत होनी चाहिए। ताकि परीक्षा पास करने के बाद उन्हें कोचिंग का बेहतरीन मौका मिल सके। कोचिंग के लिए छात्रों को 9 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद आवेदन मान्य नहीं होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के प्रिंसिपलों हेडमास्टर्स को भी ये आदेश दिए गए हैं कि वे रजिस्ट्रेशन में उपयुक्त छात्रों की पूरी मदद करे।

साथ ही सुबह की प्रार्थना में भी सभी छात्रों को इससे अवगत करवाया जाए। ताकि हर प्रतिभावान छात्र को आईआईटी जेईई में दाखिला लेने का पूरा मौका मिल सके। इस सिलसिले में विभाग की ओर से सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गुड़गांवरेवाड़ी का हुआ चयन : राज्यसरकार की ओर से अभी गुड़गांव रेवाड़ी के सरकारी स्कूलों को कोचिंग के लिए उपयुक्त माना है। लिखित परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग के लिए चयनित छात्रों को इन रेवाड़ी या फिर गुड़गांव जाना होगा। सरकार की ओर से जारी आदेश में दोनों जिलों का जिक्र किया गया है। विभाग की ओर से जल्द ही लिखित परीक्षा की समय सारिणी घोषित करने की बात कही गई है।

दिल्ली यूपी सरकार भी कर चुकी है घोषणा

राज्यसरकार से पहले दिल्ली उत्तर प्रदेश की सरकारें भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आईआईटी, जेईई इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग का ऐलान कर चुकी है। अब राज्य की भाजपा सरकार ने ये निर्णय लेकर सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को अपना कैरियर बनाने का शानदार मौका दिया है। दिल्ली में तो कोचिंग के लिए सरकार ने अग्रणी संस्थानों से ही बातचीत की है। उनके कोचिंग एक्सपर्ट्स ही छात्रों को परीक्षा पास करने की नॉलेज दे रहे हैं।

^ये सरकार का बड़ा सराहनीय निर्णय है। ऐसी बात नहीं है कि सरकारी स्कूलों से प्रतिभावान छात्र नहीं पढ़ते। महंगी कोचिंग के कारण अक्सर ये छात्र आईआईटी जेईई में एडमिशन नहीं ले पाते। पर सरकार की योजना से ऐसे छात्रों को भरपूर लाभ मिलेगा। 9 जुलाई तक कोचिंग के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रार्थना सभा में भी इसकी जानकारी के आदेश दिए गए हैं। सुधीरकालड़ा, बीईओ, जगाधरी
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news