; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्राइमरी शिक्षकों को तबादला नियम में कक्षा परिणाम से मिली राहत

ब्यूरो/अमर उजाला शिक्षक तबादलों में प्राइमरी शिक्षकों को कक्षा परिणाम में सौ फीसदी राहत दी गई है। तबादला के लिए बनाए गए फार्मूले में  रिजल्ट के अंक शामिल नहीं किए गए हैं जबकि मास्टर व लेक्चरर के तबादलों में शिक्षक के परिणाम को वैटेज दी जा रही है।
प्राइमरी शिक्षक में विधवा व महिला को अतिरिक्त अंक दिए गए हैं। सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए नई तबादला नीति तैयार कर लागू कर दी गई है। विभाग ने ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षकों की पहली  तबादला सूची जारी हो चुकी है। अब प्राइमरी शिक्षकों के लिए तबादला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
इससे पहले प्राइमरी शिक्षकों के ताबदले में कक्षा परिणाम भी अहम होता था। शिक्षक की कक्षा का रिजल्ट अच्छा नहीं आने पर गाज गिरनी तय थी। मगर अब सरकार ने नई तबादला नीति में इस बात को नजरअंदाज कर दिया है। यहां तक की तबादला के लिए पांच ऑप्सन का भी नई नीति में प्रावधान है। अगर शिक्षक की इच्छा मुताबिक स्कूल में पद रिक्त नहीं होते तो उसका तबादला समीपवर्ती स्कूल में किए जाने का भी इसमें प्रावधान शामिल है। सरकार की नई नीति में जो शिक्षकों को छूट दी गई है वो रास आने की पूरी-पूरी संभावना है।

प्राइमरी शिक्षकों को कक्षा परिणाम से रखा गया दूर
प्राइमरी शिक्षकों के तबादलों में कक्षा परिणाम को कोई वेटेज नहीं दी गई है। परिणाम के कोई अंक नहीं मिलेंगे। प्राइमरी शिक्षा (आरटीई) शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत आती है। इन कक्षाओं में बच्चे को फेल नहीं करने की नीति लागू हैं। ऐसे में परिणाम सौ फीसदी रहता है। इसी वजह से प्राइमरी शिक्षकों को तबादला के लिए बनाए गए फार्मूले में कक्षा परिणाम से दूर रखा गया है।

विधवा और महिला को मिलेंगे अतिरिक्त अंक
प्राइमरी शिक्षक तबादला  नीति के तहत महिला व विधवा को विशेष लाभ दिया गया है। महिला को अतिरिक्त 10 व विधवा को अतिरिक्त 20 अंक मिलेंगे ऐसे में वह तबादला मेरिट में अच्छी ग्रेडिंग हासिल कर अपनी मनपंसद के लिए स्कूल में आसानी से तबादला करवा सकेगी।

 शिक्षकों से मांगे गए हैं पांच ऑप्शन
तबादला के लिए बनाए गए क्राइटेरिया में शिक्षक से पांच ऑप्शन मांगे गए हैं। इन ऑप्शन में मेरिट के  आधार पर स्कूल अॅलाट किया जाएगा। भरे गए अॅाप्शन वाले स्कूल में रिक्त पद न होने पर नजदीकी स्कूल में तबादला किया जाएगा। विभाग इस समय ऐसे शिक्षकों के तबादला कर रहा है जो कम से कम पांच साल तक एक ही स्कूल में पढ़ा रहे हैं। पांच साल  की समयावधि से कम वाले शिक्षक भी तबादला के लिए स्वेच्छा से आवेदन कर सकते हैं।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news