यमुनानगर के चयनित जेबीटी के अति महत्वपूर्ण बैठक शहर के नेहरू पार्क में हुई , जिसमे नियुक्ति पत्र मिलने में हो रही देरी को लेकर चर्चा की गई व् सर्व-सहमति से ये निर्णय लिया गया कि वे पिछले 2 सालों की तरह इस बार भी फीकी दिवाली मनाएंगे I
चयनित जेबीटी नवीन शर्मा व् सर्वप्रीत संधू ने बताया कि उनका चयन 14 अगस्त 2014 को हुआ था लेकिन लगभग 26 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नही दी गई है . जबकि 31 मार्च 2016 को माननीय पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट की सिंगल बैंच ने 16 महीने की गहन जांच के बाद 12731 चयनित जेबीटी की भर्ती को पाक-साफ बताते हुए चयन सूचि पर लगाई गई सभी याचिकाओं को ख़ारिज कर सरकार को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए थे I लेकिन सरकार स्टे हटने के बाद 40 दिनों तक टालमटोल ही करती रही I जिसके बाद 11 मई 2016 को माननीय हाइकोर्ट की डबल बैंच ने फिर से नियुक्ति पर रोक लगा दी I जिसकी की आगामी सुनवाई 15 नवम्बर को होनी है जहाँ चयनित जेबीटी सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है कि सरकार मजबूती से कोर्ट में पैरवी कर रोक को हटवाते ही उन्हें नियुकित पत्र जारी करेगी I नियुकित में हो रही देरी से 12731 चयनित जेबीटी 26 महीनो से मानसिक व् आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है और इस बार भी ये फीकी दिवाली मानाने जा रहे है . अपने इस दर्द को सरकार तक पहुचाने के लिए चयनित जेबीटी हरियाणा विधासभा स्पीकर कँवर पाल गुज्जर के निवास पर पहुचे व् उनको फीकी खील भेंट कर दिवाली की बधाई के साथ अपनी नियुक्ति का मांग पत्र सौपां. इस अवसर पर सुरेंदर , परमजीत , कृष्ण , मुकेश , बृजमोहन , शिव राम , भूपेंदर सहित ज़िले के अन्य चयनित जेबीटी मौजूद रहे I


Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
चयनित जेबीटी नवीन शर्मा व् सर्वप्रीत संधू ने बताया कि उनका चयन 14 अगस्त 2014 को हुआ था लेकिन लगभग 26 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नही दी गई है . जबकि 31 मार्च 2016 को माननीय पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट की सिंगल बैंच ने 16 महीने की गहन जांच के बाद 12731 चयनित जेबीटी की भर्ती को पाक-साफ बताते हुए चयन सूचि पर लगाई गई सभी याचिकाओं को ख़ारिज कर सरकार को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए थे I लेकिन सरकार स्टे हटने के बाद 40 दिनों तक टालमटोल ही करती रही I जिसके बाद 11 मई 2016 को माननीय हाइकोर्ट की डबल बैंच ने फिर से नियुक्ति पर रोक लगा दी I जिसकी की आगामी सुनवाई 15 नवम्बर को होनी है जहाँ चयनित जेबीटी सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है कि सरकार मजबूती से कोर्ट में पैरवी कर रोक को हटवाते ही उन्हें नियुकित पत्र जारी करेगी I नियुकित में हो रही देरी से 12731 चयनित जेबीटी 26 महीनो से मानसिक व् आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है और इस बार भी ये फीकी दिवाली मानाने जा रहे है . अपने इस दर्द को सरकार तक पहुचाने के लिए चयनित जेबीटी हरियाणा विधासभा स्पीकर कँवर पाल गुज्जर के निवास पर पहुचे व् उनको फीकी खील भेंट कर दिवाली की बधाई के साथ अपनी नियुक्ति का मांग पत्र सौपां. इस अवसर पर सुरेंदर , परमजीत , कृष्ण , मुकेश , बृजमोहन , शिव राम , भूपेंदर सहित ज़िले के अन्य चयनित जेबीटी मौजूद रहे I



Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC