हाई कोर्ट अपडेट~नवचयनित जेबीटी 12731 की भर्ती में रुकावट बने केसों का एक भाग जोकि 2014 एचटेट अभ्यर्थियों ने भर्ती में शामिल होने के लिए किया था,उसे माननीय उच्च न्यायलय की बेंच ने बेबुनियाद बताते हुए डिसमिस कर दिया।
ज्ञातव्य रहे की 2014 में पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने भी 2012 में प्रकाशित हुई 9870 जेबीटी भर्ती में शामिल करने के लिए माननीय उच्च न्यायलय में अर्जी लगाई थी,इनका कहना था कि जैसे 2012-13 में एचटेट पास अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल किया गया है,उसी आधार पर हमें भी भर्ती में शामिल किया जाये। लेकिन शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 2013 पात्रता परीक्षा पास किये अभ्यर्थियों के लिए एफिडेविट दिया गया था कि 2012 में पात्रता परीक्षा आयोजित नही की गयी थी,2013 में आयोजित पात्रता परीक्षा को 2012-13 बताया गया था,जिसके कारण 2013 वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल किया गया था
लेकिन दूसरी ओर 2014 में पात्रता परीक्षा पास किये अभ्यर्थियों को इसमें शामिल नही होने के आदेश माननीय उच्च न्यायालय ने दे दिए हैं।
कल 9870 पदों से अधिक भर्ती करने सम्बन्धी मामले में सुनवाई होनी है।
प्रहलाद सिंह डांगरा