; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अध्यापकों ने स्कूलों के समय में बदलाव करने की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एससी व बीसी अध्यापक यूनियन की बैठक अध्यापक नेता नरेंद्रजीत ¨सह गिल के निवास स्थान में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपस्थित समूह सदस्यों ने फाजिल्का में हुए सड़क हादसे में मारे गए 12 अध्यापकों की मौत पर पीड़ित परिवार के साथ शोक जाहिर किया।
इस दौरान अध्यापकों ने पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की कि बदलते मौसम व बढ़ रही सर्दी में पड़ने वाली घनी धुंध के कारण सड़कों पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। इन हादसों से बचने के लिए मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय 13 दिसंबर से सुबह 10 से 3.20 तक और प्राइमरी स्कूलों का समय साढ़े 10 से 2.30 बजे तक किया जाए। इस अवसर पर वित्त सचिव बलदेव ¨सह सिद्धू, सुरेंद्र, कुशल कुमार, सरबजीत ¨सह, कुल¨वदर, कमलजीत मेजरवाल, हरनेक ¨सह व अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

UPTET news