; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

इस बजट में खत्म होंगे प्लान-नॉन प्लान के मद

इस बजट में खत्म होंगे प्लान-नॉन प्लान के मद
** वित्त मंत्री की प्री-बजट को लेकर बैठक
राजधानी हरियाणा : राज्य के बजट में चली रही प्लान-नॉन प्लान में खर्च राशि दर्शाए जाने की परंपरा अब बीते जमाने की बात हो जाएगी। वर्ष 2017-18 के बजट में राजस्व और कैपिटल की क्लासिफिकेशन में ही सारे खर्च रिकॉर्ड किए जाएंगे। इस साल हुई नोटबंदी और अगले साल से लागू होने वाले जीएसटी के प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने अभी से बजट की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
हरियाणा वित्त विभाग की प्री-बजट कंसलटेशन मीटिंग के बाद वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि केंद्र का बजट इस बार 1 फरवरी को ही पेश होना संभावित है। राज्य सरकार भी प्रदेश के 2.50 करोड़ लोगों के विकास को ध्यान में रखकर बजट बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा का बजट भी फरवरी में ही पेश करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए अगले महीने से और तेजी से काम किया जाएगा। अगले साल के बजट में स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, सड़क, रोजगार, उद्योग, व्यापार और मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि आज भी प्री-बजट कंसलटेशन मीटिंग में राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन मुकुल अशर की अध्यक्षता वाली कमेटी के अधिकारी और राज्य सरकार के अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया है।


 30 नवंबर को हुई एमडीयू की बीए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर रिअपीयर परीक्षा रद्द, अब 26 को होगी
भिवानी : महर्षिदयानंद विश्वविद्यालय की 30 नवंबर को संपन्न बीए तृतीय सेमेस्टर की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब यह परीक्षा 26 दिसंबर को होगी। इस संबंध में रोहतक विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित कॉलेजों को ईमेल द्वारा सूचित किया है। आदर्श महिला महाविद्यालय में केंद्र अधीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि 30 नवम्बर को अंग्रेजी विषय (रि-अपीयर) क्यूपीआईडी 92101 के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी। अब यह परीक्षा 26 दिसम्बर को पहले के शेड्यूल अनुसार यथा समय एवं परीक्षा केंद्र पर होगी।

UPTET news