; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जावड़ेकर कर रहे हैं शिक्षा प्रणाली से छेड़छाड़ : सिब्बल

जावड़ेकर कर रहे हैं शिक्षा प्रणाली से छेड़छाड़ : सिब्बल
गुरुग्राम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बोर्ड की परीक्षाओं को दोबारा से लागू करने जा रही है। इस परीक्षा प्रणाली को बड़े अध्ययन के बाद कांग्रेस सरकार ने समाप्त किया था क्योंकि इससे विद्यार्थियों में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे थे।

वह सोहना में एक स्कूल के दीक्षांत समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व में बोर्ड की परीक्षाओं में अनुतीर्ण रहने से विद्यार्थी आत्महत्याएं करते रहे हैं। उनके अनुसार कांग्रेस सरकार ने इस प्रणाली के कारण बच्चों पर बढ़ रहे मानसिक दबाव को कम करने के लिए 12वीं कक्षा तक बोर्ड की परीक्षा प्रणाली को समाप्त करने का फैसला लिया था ताकि विद्यार्थियों पर बोर्ड की परीक्षाओं का भार कम हो सके और वे खुलेमन से 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शिक्षा प्रणाली के साथ छेड़छाड़ करवा रहे हैं।

UPTET news