संवाद सहयोगी, महम : सरकार, शिक्षा विभाग एवं निजी स्कूलों के गले फांस बन चुकी 134ए दाखिला प्रक्रिया से अब गरीब छात्रों एवं अभिाभावकों का भी मोहभंग हो चुका है। इसका जीता जागता उदाहरण भिवानी रोड पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में देखने को मिला जब कक्षा दूसरी से आठवीं तक के 419 छात्रों में से सिर्फ 77 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे।