; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मूल्यांकन कार्य पूरा, आज घोषित होगा परिणाम

जागरण संवाददाता, झज्जर : धारा 134ए के तहत रविवार को हुई परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली गई है। बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग की तरफ से इनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद पास होने वाले विद्यार्थियों को स्कूल भी अलाट कर दिए जाएंगे।

हरियाणा की नई शिक्षा नीित, रिजल्ट खराब आने पर अब अध्यापकों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन रोका जाएगा

चंडीगढ़| प्रदेशके शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। रिजल्ट खराब आने पर अब अध्यापकों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन रोका जाएगा। वहीं, जेबीटी, टीजीटी और पीजीटी का परफाॅर्मेंस रिकाॅर्ड बनाया जाएगा।

गुरुवार सुबह नौ बजे जारी होगी नियम 134-ए के तहत प्रथम दाखिला सूची

नियम 134ए के तहत आयोजित की गई परीक्षा का परीणाम गुरूवार को घोषित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने अपने स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षा में उर्तीण होने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल ड्रॉ द्वारा अलॉट किए जाएंगे। ड्रा में शामिल होने के लिए विभाग ने 55 प्रतिशत अंक लेने की शर्त लागू की है।

UPTET news