; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को तबादला सूची आने का इंतजार

 संवाद सहयोगी, कनीना:ऑनलाइन तबादलों के लिए आवेदन करने की तिथि संपन्न होने पर शिक्षक अब लिस्ट आने के इंतजार में हैं। भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। पहली बार शिक्षा विभाग यह कार्यवाही कर रहा है। तबादला सूची के इंतजार के चलते स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं हो पा रहा है और शिक्षक अपनी-अपनी बदली का इंतजार कर रहे हैं।

पांच माह का इंतजार समाप्त, 19 को होगी हाउस की बैठक

जागरण संवाददाता, करनाल : पांच महीने बाद आखिरकार पार्षदों का इंतजार समाप्त होगा। 19 जुलाई को विकास सदन में नगर निगम हाउस की बैठक होगी। लंबे समय से विकास कार्यों को एजेंडों में शामिल करवाने के लिए तरस रहे पार्षदों का इससे राहत मिलेगी।

एसडीएम ने स्कूलों को 134 ए के तहत दाखिला देने के निर्देश दिए

संवाद सहयोगी, गन्नौर: उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. सुभीता ढाका ने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से 134-ए के तहत आने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूलों में दाखिला दें। उन्होंने कहा कि 134-ए के अंतर्गत आयोजित प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने उपरांत दाखिले के लिए तैयार प्रथम सूची में 95 विद्यार्थियों के नाम आते हैं, जिनमें से केवल 50 विद्यार्थियों को ही दाखिला दिया गया है।

UPTET news