; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

गेस्‍ट टीचर ने चौथी कक्षा की छात्रा से की गंदी हरकत, फिर क्‍या हुआ पढ़ें

जेएनएन, साढौरा (यमुनानगर)। क्षेत्र के गांव सुलतानपुर में गेस्ट टीचर ने अपनी हरकतों से शर्मसार कर दिया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला में डेपुटेशन पर तैनात इस गेस्ट टीचर ने कॉपी देखने के बहाने चौथी कक्षा की छात्रा को अलग कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत कर दी।

शिक्षा विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे गुरुजी

जागरण संवाददाता, पुन्हाना : प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग भले ही सर्व शिक्षा जैसी विभिन्न योजनाएं चलाकर मेवात में भी शिक्षा के उजियारे के लिए लाख प्रयास कर रहे हो लेकिन मेवात में शिक्षा विभाग में कार्यरत गुरुजी इन प्रयासों को खुलेआम ठेंगा दिखा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा कभी चे¨कग न किए जाने से ऐसे गुरुजी के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं।

1100 अध्यापकों की नौकरी पर गिर सकती है गाज

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग की तरफ से वर्ष 2015 में 1100 अध्यापकों की भर्ती पर गाज गिर सकती है। जो अध्यापकों की भर्ती हुई थी, उसका लिखित टेस्ट पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराया गया था। उस समय यूनिवर्सिटी में कराया गया पेपर पहले ही यूपी में लीक हो चुका था।

शिक्षक तबादलों से डर रहे और छात्रों का भविष्य अंधकार में

सिटी रिपोर्टर| पंचकूला/ माेरनी प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग पिछले दो सालों से खूब चर्चा में हैं। विभाग सरकार स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बजाए, नित नए प्रयोग कर मौजूदा शिक्षण व्यवस्था को भी पटरी से उतार रही हैं। जहां क्षेत्र के स्कूलों में आज तक पूर्ण संख्या में किताबे नहीं पहुंची हैं, वहीं सैकड़ों स्कूलों में बिल पैंडिंग होने के कारण बिजली के कनेक्शन कट चुके हैं।

हरियाणा शिक्षा विभाग (खेल) की पहल , अब दो खेलों मे भाग ले सकेंगे छात्र

फरीदाबाद. प्रतिभा किसी की मोहताज हो। इसके लिए ही हरियाणा शिक्षा विभाग (खेल) ने एक नया कदम उठाया है। इसके लिए स्कूलों से आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर बेहतर बनाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत प्रदेश के हर जिले के स्कूल को दो खेल में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया गया है, जिला फरीदाबाद-पलवल में भी इसके तहत स्कूलों को आदेश पारित कर दिए गए हैं।

UPTET news