; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अनियमितता व अनुपस्थिति रहने पर दस अध्यापकों को किया चार्जशीट

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अनियमितता व बिना कारण बताये गैरहाजिर रहने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई शुरू कर दी। विभाग ने स्कूलों में अनियमितता करने व स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले जिले के दस अध्यापकों को प्रारंभिक जांच में दोषी मिलने पर चार्जशीट कर दिया है। इन अध्यापकों को सर्विस रूल 7 और 8 के तहत चार्जशीट किया गया है।

प्राइमरी स्कूलों में डाटा ऑनलाइन करने में दिक्कत, डीईईओ को बताएंगे समस्या

फरीदाबाद |डिजिटल इंडिया अभियान के तहत स्कूलों के डाटा को ऑनलाइन करने में शिक्षकों को परेशानी हो रही है। गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूलों में कंप्यूटर आदि की समस्या होने से हेड टीचरों इंजार्च को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

टीचर्स भर्ती घोटाले की जांच में स्मार्ट पुलिस नाकाम

चंडीगढ़, (कुलदीप शुक्ला): यू.टी. एजुकेशन डिपार्टमैट में जे.बी.टी. व टी.जी.टी. टीचर्स भर्ती घोटाले में प्राथमिक जांच के बाद एफ.आई.आर. दर्ज करने के 24 घंटे बाद भी स्मार्ट पुलिस की जांच एक कदम आगे भी नहीं बढ़ पाई है। इस मामले में पुलिस को आरोपियों की संख्या, टीचर्स के अलावा इसमें शामिल अधिकारियों को बड़े खुलासे से पर्दा उठाना है लेकिन शनिवार शाम तक पुलिस के पास जांच के नाम पर एक भी जवाब नहीं था।

शिक्षा विभाग के रवैये के खिलाफ 15 अगस्त को होगी भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग क ा अध्यापकों के प्रति कड़ा रवैया रहा है। कई मामले ऐसे है जिन पर विचार करने के बजाए विभाग मौन होकर बैठा है और कोई भी निर्णय लेने के प्रति मौन हुए बैठे है। विभाग के द्वारा मांगों को मानने के बजाए उल्टा अध्यापक वर्ग को दबाया जा रहा है।

अनियमितता व अनुपस्थिति रहने पर दस अध्यापकों को किया चार्जशीट

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अनियमितता व बिना कारण बताये गैरहाजिर रहने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई शुरू कर दी। विभाग ने स्कूलों में अनियमितता करने व स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले जिले के दस अध्यापकों को प्रारंभिक जांच में दोषी मिलने पर चार्जशीट कर दिया है। इन अध्यापकों को सर्विस रूल 7 और 8 के तहत चार्जशीट किया गया है।

प्राइमरी स्कूलों में डाटा ऑनलाइन करने में दिक्कत, डीईईओ को बताएंगे समस्या

फरीदाबाद | डिजिटल इंडिया अभियान के तहत स्कूलों के डाटा को ऑनलाइन करने में शिक्षकों को परेशानी हो रही है। गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूलों में कंप्यूटर आदि की समस्या होने से हेड टीचरों इंजार्च को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

UPTET news