; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

छह हजार अध्यापकों की भर्ती जल्द : डॉ.चीमा

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी शिक्षामंत्री डॉ.दलजीत ¨सह चीमा ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में छह हजार नए अध्यापकों की नियुक्तियां दो सप्ताह तक कर दी जाएगी। चीमा गांव चनौली में एक समागम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोलह हजार अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जोरों पर है।

शिक्षा विभाग के ऑनलाइन तबादलों में 85 फीसदी टीचर्स को मिले मनचाहे स्टेशन

प्रदेश के इतिहास में पहली बार शिक्षा विभाग ने एतिहासिक कदम उठाते हुए करीब दस हजार शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले किए. ना किसी की सिफारिश और ना कोई गड़बड़ी की आशंका. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास के मुताबिक ऑनलाइन तबादलों में करीब 66 प्रतिशत शिक्षकों को पहले जोन में ही उनकी पसंद का पहला स्कूल दिया गया है जबकि करीब 16प्रतिशत शिक्षकों को पहले ही जॉन में दूसरी चवाइस का स्कूल दिया गया है.

ट्रांसफर का विकल्प नहीं देने वाले पीजीटी फिलहाल नहीं होंगे रिलीव

नईट्रांसफर पॉलिसी के तहत राज्य में जिन पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स या लेक्चरर्स ने अपने ट्रांसफर के लिए कोई विकल्प नहीं दिया था, सरकार ने उन्हें फिलहाल रिलीव करने पर रोक लगा दी है। ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 400 है।

नव चयनित जेबीटी को सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से मिला जल्द नियुक्ति का भरोसा

चंडीगढ़ | लंबेसमय से संघर्ष कर रहे नव चयनित 12,731 जेबीटी को सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर ने जल्दी नियुक्ति दिलवाने का भरोसा दिलाया है। जेबीटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को खुल्लर और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव से मिला।

प्रोफेसर्स के तबादलों को लेकर शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, पढ़िए

कॉलेजों में कई सालों से जमे प्रोफेसर्स के तबादले को लेकर चंडीगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के तहत कॉलेज टीचर्स को अब बारी-बारी सभी कॉलेजों में पढ़ाना होगा। चंडीगढ़ का हायर एजुकेशन विभाग पहली बार कॉलेज प्रोफेसर्स की ट्रांसफर पॉलिसी तैयार कर रहा है। गवर्नमेंट कॉलेजों में इस समय अधिकतर प्रोफेसर 15 से 25 साल से एक ही जगह जमे हुए हैं।

UPTET news