; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

90 फीसदी जेबीटी शिक्षक होंगे इधर से उधर

जेबीटी शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद शिक्षकों को सेंटर मिलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। लेक्चरर्स के बाद अब जेबीटी शिक्षकों की सूची जारी की जा रही है। शनिवार देर शाम तक शिक्षक सूची जारी होने का इंतजार करते रहे। जहां तक फरीदाबाद जिले की बात है यहां 797 से अधिक जेबीटी शिक्षक और हेड टीचर कार्यरत हैं।

अब गुरुजी नहीं मार सकेंगे फरलो

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका : अब फिरोजपुर झिरका के विद्यालयों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगने के बाद गुरुजी स्कूलों से फरलो नहीं मार सकेंगे। जिला शिक्षा विभाग ने उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के बाद अब मिडिल एवं प्राथमिक स्कूलों में भी बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने के उपकरण भिजवा दिए गए हैं।

होटल में पकड़े गए लेक्चरर और महिला कर्मी की बर्खास्तगी की मांग

फतेहाबाद के होटल कालूराम में पकड़े गए लेक्चरर धर्मसिंह और एक महिला कर्मी के खिलाफ कालेज के विद्यार्थियों का गुस्सा शनिवार को भड़क उठा। दोनों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर गुस्साए विद्यार्थियों ने कालेज के गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

शिकायत आने के 14 दिन पहले ही कर दिया समाधान

रवि हसिजा, जींद लगता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ज्योतिष बन गए हैं। विभाग अधिकारी व कर्मचारी सीएम ¨वडो के माध्यम से आ रही शिकायतों के पहुंचने के 14-14 दिन पहले ही उनका समाधान करने में लगे हुए हैं।

UPTET news