; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

ज्वाइनिंग को लेकर मंत्री से मिले जेबीटी शिक्षक

चंडीगढ़, 25 फरवरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा के साथ बृहस्पतिवार को पात्र अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष राजेंदर शर्मा के नेतृत्व में  मुलाकात कर उनकी जल्द ज्वाइनिंग की मांग की।
मुलाकात के दौरान एडिशनल एडवोकेट जनरल परविंदर चौहान ने सभी चयनित जेबीटी अध्यापकों को बताया कि उनके केस का समाधान जल्दी कैसे हो इस बारे में कानूनविद् बैठकर और हर पहलू पर चर्चा करके आगामी कार्रवाई करेंगे।
दो दिन होगी कार्रवाई
चौहान ने बताया कि इसके लिए 2 दिन में आवश्यक और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पात्र अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा के आवास पर जाकर उनसे मिला और केस के जल्द निपटारे के लिए बात की। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन में सरकार की तरफ से विशेष कार्रवाई की जाएगी ताकि इस केस का जल्द समाधान करवाया जाएगा।

यह रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के उपप्रधान प्रेम अहलावत, कोषाध्यक्ष रोहतास रेढू, महिला विंग प्रधान प्रोमिला सोनीपत, अशोक अटेला, नरेंद्र दहिया,  ज्योति भाटिया, नवीन शर्मा, दुष्यंत, जसवीर गुर्जर, प्रवीण मजोका, कुलदीप मालिक, अमित मालिक, सुमन, सविता, सचिन दहिया, अनिल मलिक इत्यादि कई जिला प्रधान और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि पात्र अध्यापक लंबे समय से संघर्षरत हैं।

UPTET news