; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

वायरल हुआ 12वीं का अंग्रेजी का फर्जी पेपर

एक संवाददाता, भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा के सायंकालीन सत्र में अंग्रेजी की परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही हाथ से लिखे प्रश्नों की कॉपियां सोशल मीडिया में शेयर की गई। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर लीक हुए प्रश्रपत्र को फर्जी करार देते हुए अफवाह मात्र बताया। वहीं शहर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने वालों की भीड़ भी दिखाई दी।
जाट आरक्षण आंदोलन के चलते पुलिसकर्मियों की कमी परीक्षा केंद्रों पर दिखाई दी।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार से शुरू हुई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के पहले दिन पुलिस, प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के प्रातकालीन सत्र में दसवीं व सायंकालीन सत्र में बारहवीं कक्षा की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर नगर के परीक्षा केंद्रों के बाहर भी काफी भीड़ देखने को मिली। दसवीं के अंग्रेजी की परीक्षा में नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षा विभाग, शिक्षा बोर्ड व प्रशासन द्वारा गठित उडऩदस्तों ने छापे मारे। सुबह व शाम दो सत्रों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षा के नगर के आधा दर्जन केन्द्रों के आसपास परीक्षार्थियों के अलावा काफी भीड़ थी। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रातकालीन सत्र में दसवीं कक्षा के अंग्रेजी व सायंकालीन सत्र में बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर था। पुलिस के इतजामों व कड़ाई के चलते पहले दिन नकलचियों व उनके सहायकों को निराशा ही हाथ लगी। इस दौरान शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग व प्रशासनिक स्तर पर गठित उडऩ दस्तों द्वारा भी केन्द्रों पर लगातार छापे मारे गए।

दादरी खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर अंग्रेजी के पेपर लीक होने की सूचना मिली थी। सोशल मीडिया पर आए प्रश्नपत्रों का मिलान किया गया तो वह फर्जी निकला। शिक्षा अधिकारियों ने पेपर लीक मामले को अफवाह बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व ऐसी हरकते कर रहे हैं। दसवीं की हिंदी व बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा भी अच्छी तरह हुई। 

UPTET news