; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

134 ए के तहत दाखिलों के लिए 10 अप्रैल तक होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिलों के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले भर के निजी स्कूलों से उनके यहां सीटों की संख्या की जानकारी मांगी थी। अब तक विभाग को 51 स्कूलों से जानकारी प्राप्त हुई है।
इनमें 2,000 सीटें कमजोर तबके के लिए आरक्षित हैं। इन स्कूलों की सीटों के लिए कमजोर तबके के विद्यार्थियों का दाखिला दिया जाएगा। दाखिलों के लिए विभाग ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

विभाग की तरफ से निजी स्कूलों में 134 ए के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए अभिभावकों को 10 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इसकी लिस्ट 12 अप्रैल को खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नोटिस बोर्ड पर जारी किया जाएगा। 16 अप्रैल को चयनित छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा। 18 अप्रैल को परिणाम जारी होगा और 19 अप्रैल को पहला ड्रॉ निकाला जाएगा। 20 से 25 अप्रैल तक पहले ड्रॉ के तहत एडमिशन करवाए जाएंगे। दूसरा ड्रॉ एक मई को निकाला जाएगा। जिसके एडमिशन दो मई से पांच मई तक होंगे। 

UPTET news