; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों को दाखिला दिलाने को तैयार हुआ विभाग

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम शिक्षा विभाग ने 134ए के तहत कमजोर तबके के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पात्र विद्यार्थी 20 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 16 अप्रैल को छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा।


खंड शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 134ए के तहत दाखिले से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा दो से 12वीं तक के छात्र 20 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया निजी स्कूलों को आगामी सत्र के लिए अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर कक्षावार रिक्तियों की जानकारी 20 मार्च को देनी होगी। 20 मार्च से दस अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पात्र विद्यार्थियों के फार्म लिए जाएंगे। पात्र बच्चों की सूची 12 अप्रैल को जारी होगी। बीईओ ने बताया कि 16 अप्रैल को पात्र छात्रों का मूल्यांकन टेस्ट लिया जाएगा और 18 अप्रैल को परिणाम घोषित होगा। बीईओ इंदू ने बताया कि पहला ड्रा 19 अप्रैल को होगा। जिसके दाखिले 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होंगे। दूसरा ड्रा एक मई को होगा। उसके दाखिले 2 मई से 5 मई तक होंगे। बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी 12 मई को दाखिले करेगी।

UPTET news