; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नकल को लेकर पुलिस और शिक्षा विभाग ने दिखाई सख्ती

पलवल | हरियाणाविद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में मंगलवार को पुलिस और शिक्षा विभाग ने काफी सख्ती दिखाई, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ केंद्रों पर नकल फेंकने वालों के हौसले बुलंद नजर आए। कुछ ग्रामीण केंद्रों पर जमकर नकल चली।
शहरों में तो पुलिस की जिप्सियां केंद्रों पर चक्कर काटती रही। हथीन में पुलिस परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल फेंकने आए करीब डेढ़-दर्जन युवकों को हिरासत में भी ले लिया। शिक्षा विभाग के उड़नदस्तों ने कुछ परीक्षार्थियों पर केस भी बनाए। जिला पलवल के पलवल, होडल, हथीन हसनपुर में मंगलवार को बोर्ड की 10वीं कक्षा का हिंदी और 12वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर था। मंगलवार को सुबह से ही शिक्षा विभाग और पुलिस सतर्क नजर आए। होडल हथीन में मंगलवार को पुलिस और शिक्षा विभाग के उड़नदस्तों ने खूब कार्रवाई की। पुलिस भी नकल फेंकने वालों पर लाठियां भांजती नजर आई। शाम की पाली में 12वीं कक्षा में कम परीक्षार्थी होने से शांति नजर आई। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि नकल को रोकने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

UPTET news