; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

गुरुजन पोर्टल पर मिलेगा देशभर के लेक्चरर का रिकॉर्ड, दो जगह पढ़ाने का रुकेगा ‘खेल’

रोहतक.सरकार ने हायर एजुकेशन में व्यवस्था सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब देशभर में एक शिक्षक एक ही जगह पढ़ाएगा। कोई शिक्षक दो जगह ड्यूटी नहीं दे सकेगा। इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के शिक्षकों के नाम मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट(एमएचआरडी) से आधार लिंक किए जाएंगे।
शिक्षकों का पूरा ब्यौरा गुरुजन डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इसके लिए एमएचआरडी ने डाटा जुटाना शुरू कर दिया है। यह काम 30 अप्रैल तक पूरा किया जाना है। इसके तहत विवि व कॉलेजों को एआईएसएचई (ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन) कोड जारी किया जाएगा। इसके तहत सभी संस्थानों को अपने मौजूदा स्टाफ, सुविधाओं व संसाधनों की सूचना देनी होगी। इस कोड से ही एक फार्म जनरेट होगा। इसी पर सारी सूचना भरी जाएगी। यही फार्म सरकारी वेबसाइट पर अपलोड होगा। यही नहीं पहली बार शिक्षकों का ब्यौरा भी ऑनलाइन करने की तैयारी है। इसके लिए टीचर इंफॉर्मेशन फार्म भी जारी किया गया है। फिलहाल यह सूचना केवल सरकारी संस्थानों से मांगी गई है। अगले सत्र से निजी संस्थानों में लागू होगा। एमएचआरडी दिल्ली से शुक्रवार को एमडीयू पहुंची आईएसएस अधिकारी वंदना गौतम व सौम्या साक्षी ने बताया कि ‘नो योर कॉलेज’ पोर्टल पर अभिभावक संस्थानों की सुविधाएं व अन्य जानकारी ले सकते हैं।

UPTET news