; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षा प्रणाली सफलतम बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम

भास्करन्यूज | यमुनानगर किसी भी विद्यार्थी के लिए दीक्षान्त समारोह का दिन बहुत ही उत्साहवर्धक होता है क्योंकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा को पूर्ण करने के उपरान्त जीवन के नये क्षेत्र में जाने का प्रयास इसी उपाधि के माध्यम से करता है।
शिक्षा प्रणाली को सफलतम बनाने में एक शिक्षक की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। वास्तव में दीक्षान्त समारोह प्रत्येक विद्यार्थी के लिए जीवन में एक पवित्र अवसर होता है। यह बात मुकंद लाल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में पहुंचे गुरु जाम्भेश्वर विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. टकेश्वर कुमार ने कही। शनिवार को कॉलेज में दीक्षांत समारेाह हुआ। समारोह का शुभारंभ डॉ टंकेश्वर कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुकन्द लाल संस्थान के चेयरमेन अशोक कुमार की उपस्थिति में दीक्षांत भाषण प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर इस महाविद्यालय के 2016 में परीक्षा पास करने वाले 550 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जिसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थी थे। इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज के स्वर्णपदक विजेताओं जिसमें कनिका चढढा, कनिका खुराना, कर्ण गुप्ता, के अतिरिक्त द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शुभम गुप्ता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अमनप्रीत कौर एवं रिषु छाबड़ा को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैलेश कपूर ने वार्षिक रिपेार्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल, एनएसएस, एनसीसी एवं अन्य गतिविध्यिों की उपलब्ध्यिों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में 386 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया।

कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ. रमेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर प्रबन्ध्क समिति के सदस्य डॉ केएल जौहर, डीआर जौहर, डॉ आरके गर्ग, गुरु जाम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल पुण्डीर मौजूद रहे।

UPTET news