; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शुरू हुआ डैपुटेशन पर आए शिक्षकों के लौटने का सिलसिला

चंडीगढ़ (रोहिला): पंजाब से चंडीगढ़ में डैपुटेशन पर आए शिक्षकों, जिन्हें चंडीगढ़ में ही प्रोमोट कर दिया गया है। उनका चंडीगढ़ से वापस उनकी पेरैंट स्टेट जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल में टी.जी.टी. अंग्रेजी की शिक्षिका के तौर पर कार्यरत इंद्रजीत कौर को रिलीव कर दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इंद्रजीत कौर ने शिक्षा विभाग से खुद ही उसे रिलीव करने का निवेदन किया था लेकिन बाकी अभी तक चंडीगढ़ में डटे हुए पंजाब से डैपुटेशन पर आकर प्रोमोटिड शिक्षकों को अभी थोड़ी राहत मिल गई है।

क्योंकि जहां पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने 16 मार्च को एक पत्र जारी किया था। जिसमें निर्देश दिए थे कि पंजाब से चंडीगढ़ में डैपुटेशन पर आए जिस किसी भी मास्टर/मिस्ट्रैस ने चंडीगढ़ में प्रोमोशन ली है उन को जल्द से जल्द चंडीगढ़ शिक्षा विभाग रीपेटरीएट कर उनकी पेरैंट स्टेट भेजे। जारी किए गए इस पत्र में रीपेटरीएट किए गए लैक्चरर्स 20 मार्च तक पंजाब शिक्षा विभाग में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए थे। उसके बाद 27 मार्च को पिवऊर से पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा एक ओर पत्र जारी कर दिया है। जिससे इन प्रोमोटिड टीचर्स को कुछ दिनों की राहत मिल गई है।


यह है पत्र में
पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए इस विषय  संबंधी दूसरे पत्र में लिखा हुआ है, पंजाब से चंडीगढ़ डैपुटेशन पर आकर प्रोमोट हुए टीचर्स तब तक चंडीगढ़ में ही काम करते रहेंगे। जब तक उन्हें पंजाब में नया स्टेशन नहीं मिलता तब तक वह वहीं पर अपनी ड्यूटी करते रहेंगे। जल्द ही इन सभी टीचर्स को स्टेशन दे दिए जाएंगे।

UPTET news