; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

डीईओ कार्यालय बंद देख भड़के नव चयनित जेबीटी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : नव चयनित जेबीटी शिक्षक बड़ी उम्मीद के साथ सोचकर आए थे कि आज तो उनकी ज्वाइ¨नग हो ही जाएगी। मगर ज्वाइ¨नग के लिए वे डीईओ कार्यालय में पहुंचे तो यहां डीईओ कार्यालय ही बंद मिला। शुक्रवार को सरकारी अवकाश के कारण लघु सचिवालय के तकरीबन सभी विभागों के कार्यालय बंद थे। इसी बीच डीईओ कार्यालय का बंद देखा तो जेबीटी शिक्षकों में निराशा छा गई।
हालांकि डीईओ कार्यालय के नीचे नोटिस चस्पा किया गया था। नोटिस में लिखा हुआ था कि नव चयनित जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइ¨नग शनिवार को करवाई जाएगी। यह देखकर उनमें और ज्यादा निराशा बढ़ गई। काफी समय तक उन्होंने वहां बैठ अधिकारियों के आने का इंतजार किया। मगर कोई नहीं आया तो मीडिया कर्मियों को बुलाकर कैमरे के सामने अपना रोष प्रकट किया। इसके बाद वहां से चले गए।
जेबीटी शिक्षकों ने बताया कि सरकार ने उन्हें निर्देश दिए कि वे अपने अपने निर्धारित जिलों में जाकर शुक्रवार को नौकरी ज्वाइन करें। मगर यहां देखा तो अधिकारियों ने नोटिस चस्पा किया हुआ था। उन्होंने कहा कि बाकी जिलों में आज ही ज्वाइ¨नग हो रही है। ऐसे में फतेहाबाद के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इन शिक्षकों में करीब 70 लोग शामिल थे, जिनमें अध्यापिकाएं व उनके परिवारजन भी शामिल थे। करीब एक घंटा तक उन्होंने यहां अधिकारियों का इंतजार किया। सोच रहे थे कि शायद अधिकारी उनकी ज्वाइ¨नग करवाने के लिए स्पेशल आएंगे। मगर कोई नहीं आया तो उनमें निराशा छा गई। रोष जता रहे अध्यापकों ने बताया कि वे अलग अलग जिलों से आए हैं। अब उन्हें शनिवार को फिर आना पड़ेगा। जबकि यह काम आज ही होना चाहिए था। हालांकि वे इस मामले में डीसी या एडीसी जैसे प्रशासनिक अधिकारी से मिलना चाहते थे। लेकिन अवकाश होने के कारण कोई अफसर कार्यालय में नहीं था।
--सीनियर मॉडल स्कूल में पहुंचना होगा
डीईओ कार्यालय के बार लगे नोटिस के मुताबिक इन शिक्षकों को शनिवार यानी 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे सीनियर मॉडल स्कूल में पहुंचना होगा। सभी शिक्षकों को अपनी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा। डिप्टी डीईओ दयानंद सिहाग ने बताया कि इस कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन होगी। इसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन किया है। यह समिति ही दस्तावेज चैक करेगी।
-------------------
जींद से आया हूं : राजेश कुमार
नवचयनित शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि वह जींद से आए हैं। उन्हें तो यही सूचना मिली थी कि शुक्रवार को डीईओ कार्यालय में पहुंच कर ज्वाइ¨नग करनी है। वह पूरी तैयारी के साथ आए थे। मगर यहां आकर पता चला कि कार्यालय ही बंद पड़ा है। कई जिलों में ज्वाइ¨नग हो रही है तो यहां भी आज ही हो जानी चाहिए थी। अब जींद से बेवजह चक्कर लगाना पड़ा है।
------------------
अब कल ही सही: सतीश
शिक्षिका के साथ आए उसके पति सतीश कुमार ने कहा कि उन्हें यहां आने में असुविधा तो हुइ है। लेकिन कई बार ऐसे कार्यक्रम स्थगित हो जाते हैं। अब शनिवार को दोबारा आ जाएंगे। अगर इतने दिन तक इंतजार किया है तो एक दिन और सही। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
-----------------
परेशान होने की बात नहीं: सिहाग

डिप्टी डीईओ दयानंद सिहाग ने कहा कि नव चयनित शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत है। यह कार्यक्रम एक ही दिन के लिए स्थगित किया गया है। यह भी हमारी मजबूरी थी। क्योंकि हम बृहस्पतिवार देर रात को तो चंडीगढ़ से वापस लौटे हैं। ऐसे में अगली सुबह यह करना मुश्किल था। हालांकि हमारी तरफ से किसी को ज्वाइ¨नग के लिए नहीं बुलाया गया था। अब शनिवार को ज्वाइ¨नग करवाई जाएगी।   

UPTET news