; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नियुक्ति पत्र मिलने पर भड़के जेबीटी

जिलाशिक्षाअधिकारी कार्यालय के बाहर शाम को नवचयनित जेबीटी ने नियुक्ति पत्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर दिया। जिले में पांच कमेटियां नवचयनित जेबीटी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई हैं।
पिछले दो दिन से नवचयनित जेबीटी शिक्षक भी अपने दस्तावेजों को चेक करवाने को लेकर अपनी बारी आने के इंतजार में बैठे हैं। मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी नवचयनित जेबीटी को नियुक्ति पत्र देने के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया है। नवचयनित जेबीटी ने कहा कि यमुनानगर, अम्बाला और करनाल सहित कई जिलों में नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं वहीं कुरुक्षेत्र जिले में अभी तक दस्तावेजों की जांच ही चल रही है। जिसके चलते उन्हें वरिष्ठता सूची में नुकसान होगा। नवचयनित जेबीटी शाम को साढ़े सात बजे तक भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। जिला स्तर पर नवचयनित जेबीटी के दस्तावेजों की चेकिंग के लिए पांच कमेटी बनी हैं। जिनमें से एक कमेटी के सदस्य मूल दस्तावेज भी ले रहे हैं। नवचयनित जेबीटी ने कहा कि उन्हें फर्श पर बैठना पड़ रहा है। जेबीटी ने कहा कि पिछले दो दिनों से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

UPTET news