सरकार ने शिक्षकों को सेलरी के बजाय अब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (
एचआरएमएस) के माध्यम से वेतन देने का निर्णय लिया है। यही शिक्षकों के लिए
मुसीबत का सबब बना हुआ है।
क्योंकि सरकार की ओर से 80 कॉलम का प्रोफॉर्मा ऑनलाइन भरने के आदेश दिए हुए हैं। जबकि पोर्टल खुलने में तकनीकी दिक्कत रही है। पोर्टल पर एक साथ पूरे प्रदेश का लोड पड़ने से खुलने में परेशानी रही है। जिससे शिक्षक परफॉर्मा नहीं भर पा रहे हैं।
इससे प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षकों का सितंबर माह का वेतन रुक सकता है। हालांकि शिक्षक संघ इस प्रक्रिया का फिलहाल विरोध कर रहे हैं। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मांग है कि परफॉर्मा भरने के लिए उन्हें कम से कम एक माह का समय दिया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग में अब तक शिक्षकों को सेलरी के माध्यम से वेतन मिलता था। लेकिन अब विभाग ने इसमें बदलाव कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों को अपनी डिटेल एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसमें शिक्षकों को अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारियों के साथ-साथ सर्विस बुक भी अपलोड करनी होगी।
अबदोबारा 80 कॉलम का दिया नया प्रोफॉर्मा|एचआरएमएस पोर्टलपर शिक्षकों को जो जानकारी अपलोड करनी है। उसमें अब नया प्रोफॉर्मा विभाग ने जारी किया है। नए प्रोफॉर्मा में 80 कॉलम शिक्षकों को भरने होंगे। यह सब ऑनलाइन भरा जाएगा। इससे ओर भी मुसीबत बढ़ गई है। इसमें बड़ी परेशानी साइट के बिजी रहने की रही है। इस व्यवस्था से सर्विस बुक की हार्ड कॉपी यानी फाइल को हर समय अपडेट करने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके तहत हरियाणा राज्य के कार्मिकों को सेवाभिलेख की एकीकृत सूचना प्रणाली बनाई जा रही है। इस पोर्टल पर सूचना अपलोड होने से सेवाभिलेख, पदोन्नति, अवकाश स्वीकृति, विभागीय कार्यवाहियां, वरिष्ठता सूची, वेतन विसंगतियां, एसीपी केस, अर्जित अवकाश रिकार्ड, नियुक्ति रिकार्ड के मामलों की पूरी मॉनिटरिंग हो जाएगी। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान प्रदीप सरीन का कहना है कि यह व्यवस्था ठीक है। लेकिन इसका समय फिलहाल ठीक नहीं है। क्योंकि विभाग ने 26 को मीटिंग की और तुरंत यह सूचना मांग ली। अब इसमें 80 कॉलम का नया प्रोफॉर्मा दे दिया। महीना पूरा होने को है। इस माह यह प्रोफॉर्मा अपलोड नहीं कर सकते।
क्योंकि सरकार की ओर से 80 कॉलम का प्रोफॉर्मा ऑनलाइन भरने के आदेश दिए हुए हैं। जबकि पोर्टल खुलने में तकनीकी दिक्कत रही है। पोर्टल पर एक साथ पूरे प्रदेश का लोड पड़ने से खुलने में परेशानी रही है। जिससे शिक्षक परफॉर्मा नहीं भर पा रहे हैं।
इससे प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षकों का सितंबर माह का वेतन रुक सकता है। हालांकि शिक्षक संघ इस प्रक्रिया का फिलहाल विरोध कर रहे हैं। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मांग है कि परफॉर्मा भरने के लिए उन्हें कम से कम एक माह का समय दिया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग में अब तक शिक्षकों को सेलरी के माध्यम से वेतन मिलता था। लेकिन अब विभाग ने इसमें बदलाव कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों को अपनी डिटेल एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसमें शिक्षकों को अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारियों के साथ-साथ सर्विस बुक भी अपलोड करनी होगी।
अबदोबारा 80 कॉलम का दिया नया प्रोफॉर्मा|एचआरएमएस पोर्टलपर शिक्षकों को जो जानकारी अपलोड करनी है। उसमें अब नया प्रोफॉर्मा विभाग ने जारी किया है। नए प्रोफॉर्मा में 80 कॉलम शिक्षकों को भरने होंगे। यह सब ऑनलाइन भरा जाएगा। इससे ओर भी मुसीबत बढ़ गई है। इसमें बड़ी परेशानी साइट के बिजी रहने की रही है। इस व्यवस्था से सर्विस बुक की हार्ड कॉपी यानी फाइल को हर समय अपडेट करने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके तहत हरियाणा राज्य के कार्मिकों को सेवाभिलेख की एकीकृत सूचना प्रणाली बनाई जा रही है। इस पोर्टल पर सूचना अपलोड होने से सेवाभिलेख, पदोन्नति, अवकाश स्वीकृति, विभागीय कार्यवाहियां, वरिष्ठता सूची, वेतन विसंगतियां, एसीपी केस, अर्जित अवकाश रिकार्ड, नियुक्ति रिकार्ड के मामलों की पूरी मॉनिटरिंग हो जाएगी। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान प्रदीप सरीन का कहना है कि यह व्यवस्था ठीक है। लेकिन इसका समय फिलहाल ठीक नहीं है। क्योंकि विभाग ने 26 को मीटिंग की और तुरंत यह सूचना मांग ली। अब इसमें 80 कॉलम का नया प्रोफॉर्मा दे दिया। महीना पूरा होने को है। इस माह यह प्रोफॉर्मा अपलोड नहीं कर सकते।