; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हालत बिगड़ी तो 11 जेबीटी को पिलाया जूस, छह जेबीटी अभी भी अनशन पर डटे

 जागरण संवाददाता, करनाल
आमरण अनशन पर बैठे 17 जेबीटी शिक्षकों में से 11 अनशनकारियों को सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन खुलवा दिया। छह शिक्षक अब भी आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। कर्मचारी नेताओं के आग्रह पर शिक्षकों ने अपना अनशन तोड़ा है।
इन शिक्षकों का कहना है कि कर्मचारी नेताओं के अनुरोध और मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अनशन खोला है। इन शिक्षकों की तबियत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। हालत ज्यादा खराब होने पर कई बार कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा कर शिक्षकों का इलाज करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन इन शिक्षकों ने इलाज नहीं कराया। सर्व कर्मचारी संघ ने शिक्षकों की हालत को देखते हुए उन्हें अनशन खोलने के लिए मजबूर किया। संघ इस लड़ाई में उनके साथ है और नौ अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुका है।
11 शिक्षकों ने खोला अनशन, छह अब भी डटे हैं
जिन शिक्षकों ने अनशन खोल लिया है, उनमें सुनीता, सीमा, सुशील, सोनू, रिषीपाल, ब्रह्मप्रकाश, सूरजप्रकाश, महेश, सचिन व कृष्ण शामिल हैं। बीर ¨सह, राजकुमार, सोनू कुंडु, कुलदीप, पंकज रानी, सत्यवान अब भी अनशन पर डटे हुए हैं।
आप व ¨हदी अध्यापक संघ ने दिया समर्थन
आप पार्टी के नेताओं और हरियाणा राज्य ¨हदी अध्यापक संघ ने भी शिक्षकों को अपना समर्थन दिया और संघर्ष में साथ खड़े होने का ऐलान किया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि एक बार शिक्षकों की ज्वाइ¨नग करवा कर नौकरी से हटा देना सरासर अन्याय है। यह कानून का उल्लंघन है। आम आदमी पार्टी 22 अक्टूबर को शिक्षकों के समर्थन में प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर हरियाणा राज्य ¨हदी अध्यापक संघ से कृष्ण निर्माण व सरला वर्मा के साथ जेबीटी शिक्षक मुकेश डिडवानिया, राकेश जांगड़ा, सर्वप्रीत, जसमेर, राकेश, सुशील, बीर पाल, महेंद्र पाल, महावीर, दिव्या, पूनम आर्य, रेणु, बबीता, उषा, नीलम, सरिता, सविता व मीनाक्षी मौजूद रही।
निर्दयी है सरकार : ओमप्रकाश सिहमार
सर्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिहमार ने कहा कि भाजपा सरकार निर्दयी है। शिक्षकों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है, लेकिन सरकार सोई हुई है। संघ ने शिक्षकों की दयनीय हालत को देखते हुए उन्हें अनशन खोलने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि नौ अक्टूबर को प्रदेशभर में 1259 शिक्षकों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिहमार, कृष्ण शर्मा, रोशनलाल गुप्ता, ओमप्रकाश माटा व राजेश कुमार कुमार मौजूद रहे।
धरने पर ही मनाएंगी करवाचौथ

धरने पर बैठी महिला शिक्षकों ने कहा है कि इस बार वह करवाचौथ का व्रत 1259 परिवारों की रोजी रोटी की कामना के लिए रखेंगी। वह हर वर्ष अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है, लेकिन इस बार उनका परिवार 1259 परिवारों के रूप में बढ़ गया है। वह सभी परिवारों के उज्ज्वल भविष्य और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए व्रत रखेंगी। हालांकि खुद महिलाओं की तबियत बिगड़ रही है, लेकिन वह धर्म निभाते हुए करवाचौथ का व्रत रखेंगी। महिला शिक्षकों का कहना है कि सरकार बड़े हादसे का इंतजार न करे और नींद से जागकर उन्हें स्कूलों में नौकरी के लिए भेजे।

UPTET news