; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हिंदी शिक्षकों की पीजीटी हिंदी के पदों पर तत्काल प्रमोशन की मांग

हरियाणा राजकीय हिंदी अध्यापक संघ ने मांग की कि अब विभाग अपने वायदे के अनुसार हिंदी शिक्षकों की पीजीटी हिंदी के पदों पर तत्काल प्रमोशन करे ताकि हिंदी शिक्षकों को उनका हक मिल सके।
उपरोक्त मांग संघ के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण, जिला प्रधान विनोद कौशिक ने करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से मीडिया और सोशल मीडिया मे बयान दिया था कि एक बार तबादले होने दे, उसके बाद हम केवल प्रमोशन ही करेंगे।

इसलिए अब शिक्षा विभाग को चाहिए कि हिंदी शिक्षकों के पीजीटी हिंदी के पदों पर अप टू डेट प्रमोशन की जाए क्योंकि पहले विभाग सीनियर को छोड़कर जूनियर की प्रमोशन कर चुका है,जिससे पूर्ण योग्यता प्राप्त हिंदी शिक्षक खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उसके बाद कोई भी लेफ्ट आउट लिस्ट जारी नहीं की गई बल्कि अगले केस मांगे भी लगभग डेढ़ साल बीत चुका है और केस एक बार नही तीन-तीन बार मंगवाए जा चुके हैं और खुद शिक्षा विभाग तीन तीन बार तो टेंटेटिव लिस्ट जारी कर चुका लेकिन प्रमोशन अभी तक नहीं की गई।

जबकि मास्टर वर्ग की तीन-तीन प्रमोशन सूचियां जारी हो चुकी है और हिंदी वाले शिक्षक अभी बाट ही देख रहे हैं। इसलिए अब तत्काल प्रमोशन की जाए। कमाल की बात तो ये भी है अब तो हिंदी शिक्षकों को वरिष्ठता सूची बने भी लगभग छह माह हो चुके हैं और उस पर आपत्तियां भी मांगे चार माह से ज्यादा समय बीत चुका है,अब फिर से वरिष्ठता सूची पर आपत्ति मांगकर विभाग क्या करना चाहता है। उन्होंने मांग की कि अब तो जल्द से जल्द प्रमोशन किए जाए। 

UPTET news