कंप्यूटरअध्यापक यूनियन जिला फिरोजपुर की मीटिंग बुधवार को सारंगढ़ी में
हुई। मीटिंग में जिला प्रधान हरजीत सिंह की तरफ से बताया कि कंप्यूटर
अध्यापक अपनी शिक्षा विभाग में मर्जिंग की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से
संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कंप्यूटर अध्यापकों के नियुक्ति पत्रों में दर्ज पंजाब सिविल सर्विस रूल्स को लागू करने की बजाय रोज नये तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं। कंप्यूटर अध्यापकों की मांग है कि पंजाब के सभी कंप्यूटर अध्यापकों को बिना किसी शर्त शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए मीटिंग में दविन्द्र सिंह संधू जनरल सचिव, रविइंद्र सिंह मित्र प्रधान, शमशेर सिंह सलाहकार, जगदीप सिंह, हरप्रीत सिंह,मिसाल धवन, गीतू, योगिता आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि कंप्यूटर अध्यापकों के नियुक्ति पत्रों में दर्ज पंजाब सिविल सर्विस रूल्स को लागू करने की बजाय रोज नये तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं। कंप्यूटर अध्यापकों की मांग है कि पंजाब के सभी कंप्यूटर अध्यापकों को बिना किसी शर्त शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए मीटिंग में दविन्द्र सिंह संधू जनरल सचिव, रविइंद्र सिंह मित्र प्रधान, शमशेर सिंह सलाहकार, जगदीप सिंह, हरप्रीत सिंह,मिसाल धवन, गीतू, योगिता आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।